सागर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 अगस्त को सागर आएंगे। इस दौरान वे यहां सौ करोड़ रुपये से निर्मित होने वाले संत रविदास मंदिर का भूमिपूजन करने के साथ ही जनसमूह को संबोधित करेंगे। उनके आगमन को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।
सोमवार को जिले के प्रभारी मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी वीडियो कान्फ्रेंसिंग (वीसी) के माध्यम से जिला प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों से चर्चा कर कार्यक्रम की समीक्षा करेंगे।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी का दोपहर 12:30 बजे बड़तूमा हेलीपेड पर आगमन होगा। दोपहर 1:45 बजे प्रधानमंत्री का उद्बोधन शुरू होगा। पीएम मोदी करीब एक घंटा 15 मिनट तक सागर में रहेंगे।
हालांकि, उनके इस कार्यक्रम में फेरबदल भी हो सकता है। पीएम के आगमन के चलते यहां चार हेलीपेड बनाए गए हैं, जहां कई केंद्रीय मंत्री व मुख्यमंत्री भी सागर पहुंचेंगे।
53 हजार गांवों की मिट्टी, 350 नदियों का जल लाया जाएगा
इधर, प्रभारी मंत्री भदौरिया ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि बड़तूमा में यह संत रविदास महाराज का मंदिर ही नहीं बन रहा है, बल्कि यह मप्र के ह्दयस्थल सागर में जनचेतना, आध्यात्मिकता का केंद्र बनेगा। यह उनके साहित्य का केंद्र बिंदु होगा। प्रदेश में पांच यात्राएं चल रही हैं, जिसमें चरण पादुका व कलश शामिल हैं। उन्होंने बताया सरदार वल्लभ भाई की प्रतिमा में जिस तरह हर गांव से लोहा आया था, वैसे ही 53 हजार गांव से मिट्टी व 350 नदियों का जल भी यहां लाया जाएगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.