Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
गम में बदली खुशियां, बारात लेकर जा रहे दूल्हे की कार पलटी, मची चीख पुकार राइफल को गर्दन पर रखा और चला दी गोली, एसएफ जवान ने किया सुसाइड बच्चों से भीख मंगवा रहा था शराबी विकलांग, लोगों ने पकड़कर कर दिया पुलिस के हवाले सुशासन तिहार समस्याओं के निदान और लोगों की उम्मीदों एवं आकांक्षाओं को पूरा करने की बेहतरीन पहल नाखून उखाड़े, करंट लगाया... दलित मजदूरों को अर्धनग्न करके मालिक ने दी यातनाएं छतरपुर में बस में रखा 10 लाख रुपए से भरा बैग लेकर गायब हुआ चोर, वीडियो वायरल पन्ना में भीषण सड़क हादसा, बाइकों की हुई जोरदार भिड़ंत, दो लोगों की मौत बुरहानपुर के माजिद हुसैन बने MP टॉपर, JEE मेन्स 2025 में हासिल किए 99.99 परसेंटाइल विधानसभा की कार्यवाही लाइव नहीं दिखाने को लेकर हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस भेजा ‘उर्वशी रौतेला के खिलाफ कार्रवाई हो…’ मंदिर वाले बयान पर बुरी फंसी एक्ट्रेस

ऋण मुक्तेश्वर महादेव पर जो मलका मसूर चढ़ाता है उसे मिलता है कर्जे से छुटकारा

19

ग्वालियर। शहर में वैसे तो अनेकों भगवान भोलेनाथ के प्रसिद्ध मंदिर हैं। जहां हर रोज भक्त जाकर प्रार्थना करते हैं। लेकिन भक्तों का विश्वास है। कि यदि कोई भक्त मन से गरगज कॉलोनी बहोड़ापुर पर स्थित ऋण मुक्तेश्वर महादेव मंदिर पर जाकर मलका मसूर की लाल दाल चढ़ाता है। तो उसे वर्षों पुराने कर्ज से मुक्ति मिल जाती है। भगवान शिव के अनेक रूप हैं ।और अनेक नाम है। लेकिन एक रूप मंगल ऋण हर्ता का भी है। जो ऋण से मुक्ति कराके लोगों का मंगल करते हैं। यह प्रदेश का इकलौता से मंदिर है। जहां मलका मसूर की लाल दाल अर्पित की जाती है। कर्जे से मुक्ति की आस में यहां हर मंगलवार को ऋणमुक्तेश्वर महादेव के दर्शन एवं पूजा अर्चना के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं।

मंदिर का इतिहास- वैसे तो ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर वर्षों पुराना बताया जाता है। लेकिन कर्ज मुक्ति को लेकर श्रद्धालुओं का विश्वास पिछले कई सालों से बना हुआ है। मंदिर के पुजारी किशोर कुमार शर्मा ने बताया। कि 50 वर्ष पूर्व यहां एक नागा साधु कपिल नागा ने हठयोग करके भगवान से प्रार्थना कर मांगा था। इस संसार में कर्जे से परेशान लोगों को कर्ज से मुक्त करें। नागा साधु ने यहां ऋण मुक्तेश्वर महादेव को विराजित किया।

बरगद पीपल से मांगते हैं मन्नत

ज्योतिषाचार्य डा संतीश सोनी ने बताया कि मंदिर के समीप भी कपिल मुनि की एक जिंदा समाधि भी है। जहां बरगद और पीपल का पेड़ है। यही बैठकर नागा साधु साधना करते थे। के यहां लोग आकर मन्नत के धागा बांधने से श्रद्धालु की सभी तरह की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।कहते हैं। क्योंकि ईश्वर से सच्चे मन से कुछ मांगा जाए तो वह जरूर पूरा होता है।

जैसी भावना, मूर्त देखी वैसी

सनातन धर्म के संतों ने कहा कि जैसी भावना, प्रभु की मूर्त देखी वैसी। इसी तरह देवाधिदेव के अंसख्य नाम हैं। श्रद्धा के अनुसार शिवभक्त उन्हें अलग-अलग नामों से पुकारते हैं। अगर पीपल के नीचे शिवलिंग विराजमान को पीपलेश्वर महादेव, मंशापूर्ण महादेव, मंगलेश्वर महादेव। इसी तरह ऋण मुक्तेश्वर महादेव प्रचलित हैं।

सवा किलो मलका मसूर की दाल से मिलता है कर्जे से छुटकारा

शहर में वैसे तो अनेकों भगवान भोलेनाथ के प्रसिद्ध मंदिर हैं। जहां हर रोज भक्त जाकर प्रार्थना करते हैं। लेकिन भक्तों का विश्वास है। कि यदि कोई भक्त मन से गरगज कॉलोनी बहोड़ापुर पर स्थित ऋण मुक्तेश्वर महादेव मंदिर पर जाकर मलका मसूर की लाल दाल चढ़ाता है। तो उसे वर्षों पुराने कर्ज से मुक्ति मिल जाती है।भगवान शिव के अनेक रूप हैं ।और अनेक नाम है। लेकिन एक रूप मंगल ऋण हर्ता का भी है। जो ऋण से मुक्ति कराके लोगों का मंगल करते हैं। यह प्रदेश का इकलौता से मंदिर है। जहां मलका मसूर की लाल दाल अर्पित की जाती है। कर्जे से मुक्ति की आस में यहां हर मंगलवार को ऋणमुक्तेश्वर महादेव के दर्शन एवं पूजा अर्चना के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं।

मंदिर का इतिहास

वैसे तो ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर वर्षों पुराना बताया जाता है। लेकिन कर्ज मुक्ति को लेकर श्रद्धालुओं का विश्वास पिछले कई सालों से बना हुआ है। मंदिर के पुजारी किशोर कुमार शर्मा ने बताया। कि 50 वर्ष पूर्व यहां एक नागा साधु कपिल नागा ने हठयोग करके भगवान से प्रार्थना कर मांगा था। इस संसार में कर्जे से परेशान लोगों को कर्ज से मुक्त करें। नागा साधु ने यहां ऋण मुक्तेश्वर महादेव को विराजित किया।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.