Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
‘उर्वशी रौतेला के खिलाफ कार्रवाई हो…’ मंदिर वाले बयान पर बुरी फंसी एक्ट्रेस IPL 2025 के बीच प्रीति जिंटा के नाम पर फैलाया गया इतना बड़ा झूठ, सरेआम खुली पोल देश के पहले खरबपति हैं मुकेश अंबानी, कभी इतनी बढ़ गई थी दौलत कार्ड की तरह ऑनलाइन सेव कर पाएंगे UPI ID, फटाफट पेमेंट करने में होगी सुविधा आटा गूंथने के बाद क्यों बनाते हैं उंगलियों के निशान, क्या कहते हैं बुजुर्ग? पाकिस्तान की इस महिला जज ने तो असीम मुनीर को औकात पर ला दिया, पाक सेना को भी चेतावनी दी गर्मियों में ट्रिप पर जा रहें हैं, तो बैग में जरूर रखें सामान मंदिर टूटा है, हौसला नहीं… गुस्से में जैन समुदाय, कांग्रेस भी हमलावर मेरठ का कोबरा कांड: संपेरे ने भी चोरी कर बेचा था सांप, मुआवजे की रकम के लालच फंस गई कातिल पत्नी दिल्ली सरकार की पहली जनसुनवाई, सड़क-पानी की क्या शिकायतें?

Ludhiana Police विभाग में फेरबदल, 69 पुलिस अधिकारियों का किया तबादला

3

लुधियाना : लुधियाना में पुलिस प्रशसान में बड़ा फेरबदल किया गया है। पुलिस बल में कार्यकुशलता में सुधार लाने के प्रयास में लुधियाना के पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने शुक्रवार को इंस्पेक्टरों से लेकर निचले रैंक तक के 69 पुलिस कर्मियों का तबादला कर दिया। ये सभी पुलिस कर्मी 3 साल से अधिक समय से एक ही स्थान पर तैनात थे या इनका प्रदर्शन खराब था।

PunjabKesari

पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने इस फेरबदल तत्काल प्रभाव से लागू करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि, ये फेरबदल मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की पुलिस व्यवस्था और जवाबदेही के उच्च मानकों को बनाए रखने प्रतिबद्धता के अनुरूप है। उन्होंने कहा कि तबादले का उद्देश्य कर्मचारियों में नई जान फूंकना, जनता की सहभागिता बढ़ाना और नौकरी से असंतोष को कम करना है। कमिश्नर ने इस बात पर जोर दिया कि इसका उद्देश्य सक्रिय और जन-अनुकूल पुलिस व्यवस्था उपलब्ध कराना है। इन तबादलो में इंस्पेक्टर और अन्य निचले स्तर के कर्मचारी शामिल हैं तथा पुलिस स्टेशनों, यातायात प्रबंधन और विशेष सैलों  सहित विभिन्न इकाइयां इसमें शामिल हैं। उन्होंने आगे कहा कि यह निर्णय सीनियर अधिकारियों द्वारा प्रदर्शन का मूल्यांकन करने के बाद लिया गया है।

पुलिस कमिश्नर ने आगे कहा कि जो लोग अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों का पूरी तरह से निर्वहन नहीं करते हैं और असफल होते हैं, उनके खिलाफ यह कार्रवाई नियमित रूप से की जाएगी। उन्होंने चेतावनी भी दी कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या ढिलाई किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी दोहराया कि लुधियाना पुलिस कानून का शासन बनाए रखने, अपराध को खत्म करने और समुदाय के साथ विश्वास बनाने के लिए समर्पित है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.