Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
तेज तूफान ने परिवार पर ढाया कहर, हजारों मुर्गियों सहित बुजुर्ग की मौ'त पिता बचपन में गुजरे, मां मानसिक बीमार, झाड़ू-पोंछा करने वाली बेटी का गांव ने कराया विवाह MP के उफरी गांव में हर घर पहुंचा नल से जल, ग्रामीण बोले-यह किसी चमत्कार से कम नहीं ‘अरबाज भाई हमारे बाप हैं’… भोपाल में बदमाशों ने नाबालिग को निर्वस्त्र कर पीटा, बार-बार यही बुलवाया MP में चीतों को मिला नया घर, अब इस इलाके में शिफ्ट किए जाएंगे चीते बदमाशों ने जेसीबी से ढहा दिया पब्लिक टॉयलेट, उखाड़ ले गए गेट, कार्रवाई न होने पर CMO के पैरों में गिर... पहले इश्क, फिर निकाह और अब कत्ल, इस हालत में मिला पत्नी का शव; क्यों हैवान बना पति? छत पर सो रहा था परिवार खिड़की तोड़कर अंदर घुसे चोर, सोना चांदी सहित नगदी कर दी गायब जिम में वर्कआउट करते समय अचानक गिर गया कारोबारी, हुई मौत चीतों का पुनर्वास प्रकृति से प्रगति और प्रगति से प्रकृति के संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम : CM मोहन य...

गरीबों की मसीहा है मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी की गर्लफ्रेंड, मिली जब ये खुशी जमकर की पिज्जा पार्टी

3

IPL 2025 में 17 अप्रैल की शाम मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को हरा दिया. मुंबई इंडियंस की इस जीत के हीरो विल जैक्स बने, जिन्होंने मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन किया. उन्होंने गेंद से 14 रन पर SRH के 2 विकेट गिराए तो बल्ले से 26 गेंदों पर 36 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. वानखेड़े मैदान पर तो विल जैक्स सिर्फ अपनी टीम मुंबई इंडियंस के मसीहा बने. लेकिन, उनकी गर्लफ्रेंड एना ब्रमवेल गरीबों की मसीहा हैं.

14 की उम्र से चली आ रही दोस्ती, प्यार में बदल गई

विल जैक्स के साथ एना ब्रमवेल की दोस्ती तब से है, जब वो सिर्फ 14 साल की थी. लेकिन, वो दोस्ती अब प्यार में बदल चुकी है. इन दोनों ही बातों का प्रमाण एना ब्रमवेल के इंस्टाग्राम अकाउंट से साफ-साफ चलता है.

गरीबों की मसीहा विल जैक्स की गर्लफ्रेंड

एना ब्रमवेल ने ब्रिस्टल यूनिवर्सिटी से बायोमेडिकल साइंस में पढ़ाई पूरी की है. लेकिन, इस डिग्री को हासिल करने के अलावा वो एक फिलांथ्रोपिस्ट भी हैं. फिलांथ्रोपिस्ट उसे कहते हैं, जो गरीबों की हर तरह से मदद करता है और विल जैक्स की गर्लफ्रेंड का उसमें जवाब नहीं. वो कई NGO के साथ मिलकर इस दिशा में काम कर रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक वो फिलीपींस में गरीब बच्चों की पढ़ाई -लिखाई में मदद करती हैं.

ये खुशी मिली तो की पिज्जा पार्टी

एना ब्रमवेल अपने बॉयफ्रेंड विल जैक्स की हर खुशी में शामिल दिखती हैं. पिछले साल ही दोनों ने अपना नया घर लिया, जिसका जश्न दोनों ने पिज्जा पार्टी कर मनाया. उसके बाद नए घर में ही दोनों ने अपना पहला क्रिसमस भी साथ में सेलिब्रेट किया था.

दिख जाती हैं विल जैक्स को सपोर्ट करते

एना ब्रमवेल को आईपीएल मैचों के दौरान विल जैक्स को सपोर्ट करते भी देखा गया है. पिछले सीजन जब विल जैक्स RCB में थे, तब तो एना ब्रमवेल ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. IPL 2025 अभी अपने आधे सफर में है. उम्मीद है इस सीजन में भी आगे एना ब्रमवेल अपनी अदाओं से कैमरे का ध्यान अपनी ओर खींचती दिखेंगी. क्योंकि, खूबसूरती में तो किसी बॉलीवुड की हीरोइन से कम हैं नहीं.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.