Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
पुलिस एक्शन: कथित नशा तस्कर i20 कार व हेरोइन सहित गिरफ्तार, दो फरार शराब के शौकीनों को झटका देगी ये खबर! हुआ चौंकाने वाला खुलासा Jalandhar में सख्त Action, इस एरिया में चला पीला पंजा... भारी पुलिस फोर्स तैनात तेज तूफान ने परिवार पर ढाया कहर, हजारों मुर्गियों सहित बुजुर्ग की मौ'त पिता बचपन में गुजरे, मां मानसिक बीमार, झाड़ू-पोंछा करने वाली बेटी का गांव ने कराया विवाह MP के उफरी गांव में हर घर पहुंचा नल से जल, ग्रामीण बोले-यह किसी चमत्कार से कम नहीं ‘अरबाज भाई हमारे बाप हैं’… भोपाल में बदमाशों ने नाबालिग को निर्वस्त्र कर पीटा, बार-बार यही बुलवाया MP में चीतों को मिला नया घर, अब इस इलाके में शिफ्ट किए जाएंगे चीते बदमाशों ने जेसीबी से ढहा दिया पब्लिक टॉयलेट, उखाड़ ले गए गेट, कार्रवाई न होने पर CMO के पैरों में गिर... पहले इश्क, फिर निकाह और अब कत्ल, इस हालत में मिला पत्नी का शव; क्यों हैवान बना पति?

सपने में इन 3 पक्षियों का दिखना होता है बेहद शुभ, समझो आने वाले हैं अच्छे दिन!

4

हिन्दू धर्म के अनुसार, सपने मानव जीवन में खासी अहमियत रखते हैं. रात को दिखने वाले सपने हमारे जीवन से जुड़ा कोई न कोई संकेत जरूर देते हैं. स्वप्न शास्त्र में इन सपनों के संकेतों का विस्तार से वर्णन किया गया है. सपनों में नजर आने वाली चीजें या बातें हमारे जीवन में घटित होने वाले शुभ और अशुभ का संकेत देती हैं. स्वप्न शास्त्र से हम सपने में दिखने वाले चीजों का मतलब पता लगा सकते हैं.

जो हमें सपनों में नजर आता है, उसका कुछ न कुछ मतलब जरूर होता है. ये सपने भविष्य में क्या होने वाला है इसका इशारा देते हैं, आज हम बात करेंगे. ऐसे तीन पक्षियों की जो अगर आप दिख जायें तो समझ लीजिए आ गए आपके अच्छे दिन….

सपने में तोता दिखना

स्वप्न शास्त्र के मुताबिक, अगर सपने में तोता दिखे तो समझो आपके अच्छे दिन आने वाले हैं, यानी तोता देखना बहुत ही शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि तोता देखना धन लाभ का संकेत होता है. वहीं अगर आपको सपने में तोते का जोड़ा दिखा है तो मतलब आपके वैवाहिक जीवन में प्रेम बढ़ने वाला है. तोता दिखना घर में खुशहाली और सुख-समृद्धि आने का संकेत भी होता है.

सपने में उल्लू दिखना

अगर सपनों में उल्लू नजर आये तो ये घर में माता लक्ष्मी के आने का संकेत है. उल्लू दिखने पर समझ लिजिए आर्थिक समस्याएं खत्म होने वाली हैं. वहीं उल्लू दिखना व्यापार, नौकरी में तरक्की का भी संकेत होता है.

सपने में मोर नजर आना

स्वप्न शास्त्र की मानें तो सपने में मोर नजर आना बेहद शुभ संकेत है. मोर भगवान कार्तिकेय की सवारी है, इसलिए माना जाता कि मोर सपने में दिखने से कार्यक्षेत्र में सफलता के संकेत मिलते हैं. साथ ही, ऐसा सपना घर की सुख-समृद्धि में उन्नति होने का इशारा करता है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.