Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
दिल्ली के मुस्तफाबाद में इमारत ढहने से 4 लोगों की मौत, CCTV में दिखा खौफनाक मंजर साध्वी प्राची ने की पुरुष आयोग की मांग, बोलीं- महिलाओं में आ रहे पश्चिम के संस्कार रूह अफजा का तो मैंने नाम ही नहीं लिया, मतलब वो जिहाद कर रहे हैं… वृंदावन में बोले बाबा रामदेव ‘ताबूत में आखिरी कील ठोकनी होगी…’ हिंसा पीड़ितों से मिलने मालदा पहुंचे राज्यपाल सीवी आनंद बोस बीड में महिला वकील की पिटाई, ग्राम प्रधान ने लाठी-डंडों और पाइप से मारा; हो गई बेहोश राम मंदिर में जमीन के नीचे परिक्रमा, बनी 80 मीटर लंबी सुरंग; जानिए कैसे और क्यों है खास बिहार: ख्याली का पुलाव न पकाएं तेजस्वी यादव… महागठबंधन की बैठक पर जीतन राम मांझी ने कसा तंज अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता आज संभव जैन के साथ लेंगी फेरे, 20 अप्रैल को रिसेप्शन दिल्ली की गर्मी से परेशान हुआ तहव्वुर राणा, ये डिमांड कर रहा मुंबई हमले का मास्टरमाइंड बंगाल को दूसरा पाकिस्तान बनाने की साजिश… मुर्शिदाबाद हिंसा पर बोला अयोध्या का संत समाज

हिंदू गर्लफ्रेंड को बुर्का पहनाकर शादी के लिए कोर्ट पहुंचा लड़का, नाम देखकर भड़के वकील और फिर…

4

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक प्रेमी जोड़ा कोर्ट में शादी करने के लिए पहुंचा. लड़की बुर्के में कोर्ट आई थी. इस पर तो किसी को शक नहीं हुआ, लेकिन जब नोटरी वकील ने नाम पढ़ा और उन लोगों का आधार कार्ड का मिलान किया तो उसे इस बात का शक हुआ कि लड़का मुस्लिम और लड़की हिंदू है. इसके बाद इसकी जानकारी अन्य वकीलों को भी दी गई.

वकीलों ने लड़के और लड़की दोनों से पूछताछ की. इस बात का पता चलते ही कि लड़का मुस्लिम है मुजफ्फरपुर सीविल कोर्ट के परिसर में बवाल मच गया. लव जिहाद के शक में वकील भड़क उठे. उन्होंने लड़के को पकड़ लिया और हंगामाा शुरू कर दिया. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

पुलिस मौके पर पहुंची

वकीलों ने इस बात की जानकारी हिंदू संगठन के लोगों को भी दे दी. फिर हिंदूवादी संगठनों के लोग कोर्ट परिसर में पहुंच गए. इसके बाद कोर्ट में अफरा-तफरी और हंगामा मच गया.कोर्ट परिसर में हंगामे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने किसी करह पहले तो लड़के और लड़की को भीड़ से निकाला. फिर अपने साथ थाने ले गई. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

लड़का-लड़की दोनों सीतामढ़ी के निवासी

बताया जा रहा है कि लड़का और लड़की दोनों सीतामढ़ी के रहने वाले हैं. पुलिस ने लड़की के परिवार वालों को मुजफ्फरपुर थाने बुलाया है. मुजफ्फरपुर सिविल कोर्ट के अधिवक्ता सुबोध कुमार ने बताया कि एक मुस्लिम युवक सीतामढ़ी की एक हिंदू लड़की से शादी करने के लिए उसे बुर्का पहनाकर कोर्ट में पहुंचा था. दोनों नोटरी के पास पहुंचे तो उन दोनों का नाम पढ़ा गया. फिर आधार कार्ड से मिलान किया गया. तब मामले का खुलासा हुआ.

वहीं इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि इस पूरे मामले में वो निष्पक्षता से और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है. पुलिस लड़की के परिवार से भी पूछताछ करेगी, ताकि सच्चाई सामने आ सके.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.