Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
CM हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में लापरवाही बरतना पड़ा भारी, 10 कर्मचारी निलंबित शादी का सफर बन गया आखिरी दो दोस्तों की मौत,घर के बाहर खेल रही 6 साल की बच्ची को ट्रैक्टर ने कुचला गम में बदली खुशियां, बारात लेकर जा रहे दूल्हे की कार पलटी, मची चीख पुकार राइफल को गर्दन पर रखा और चला दी गोली, एसएफ जवान ने किया सुसाइड बच्चों से भीख मंगवा रहा था शराबी विकलांग, लोगों ने पकड़कर कर दिया पुलिस के हवाले सुशासन तिहार समस्याओं के निदान और लोगों की उम्मीदों एवं आकांक्षाओं को पूरा करने की बेहतरीन पहल नाखून उखाड़े, करंट लगाया... दलित मजदूरों को अर्धनग्न करके मालिक ने दी यातनाएं छतरपुर में बस में रखा 10 लाख रुपए से भरा बैग लेकर गायब हुआ चोर, वीडियो वायरल पन्ना में भीषण सड़क हादसा, बाइकों की हुई जोरदार भिड़ंत, दो लोगों की मौत बुरहानपुर के माजिद हुसैन बने MP टॉपर, JEE मेन्स 2025 में हासिल किए 99.99 परसेंटाइल

खरगोन में स्कूल के प्रिंसिपल पर जानलेवा हमला, पूर्व छात्र ने साथियों के साथ स्कूल में घुसकर पीटा

4

खरगोन। जिले के मेनगांव थाना क्षेत्र के टेमला गांव स्थित सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य अशोक पंवार पर शुक्रवार को स्कूल में ही पूर्व छात्र ने जानलेवा हमला कर दिया। प्राचार्य को खून से लथपथ हालत में जिला अस्पताल लाया गया। बताया जा रहा है की टेबल पर रखे कांच से पूर्व छात्र और उसके साथियों ने जानलेवा हमला किया है। गंभीर रूप से घायल प्राचार्य अशोक पंवार का जिला अस्पताल में उपचार जारी है। प्राचार्य का सीटी स्कैन भी कराया जा रहा है। प्राचार्य के सिर में 5 टांके आये है। मेनगांव थाने में छात्राओ से छेडछाड की पूर्व शिकायत के चलते पूर्व छात्र रवि खांडे और उसके साथी नैतिक कानपुरे और एक अन्य ने प्राचार्य पर हमला किया है।

रवि खांडे ने हमला किया और दो साथी साथ में खड़े रहे। प्राचार्य पर हमले के मामले में मेनगांव पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर फरार पूर्व छात्र की तालाश कर रही है। प्राचार्य के साथ पूर्व छात्र के द्वारा की जा रही हाथापाई का एक विडियो सामने आ रहा है। प्राचार्य पर हमले के मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी धर्मराज मीना ने मेनगांव टीआई को आरोपी को गिरफ्तार कर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये है। घायल प्राचार्य अशोक पंवार ने बताया की स्कूल में जब ऑफिस में बैठे थे उस दौरान नैतिक कानपुरे आया और पूर्व में मेनगांव थाने में की शिकायत को वापस लेने का दबाब बनाने आये थे।

इस दौरान नैतिक ने गाली-गलौज की और रवि खांडे ने टेबल पर रखे कांच से जान लेवा हमला कर दिया। रवि खांडे और नैतिक ने पूर्व में छात्राओ के साथ छेड़छाड़ अभ्रद व्यवहार किया था जिसकी शिकायत मैने थाने में की थी। स्कूल में शासकीय कार्य के दौरान हमला किया है। स्कूल में शिफ्टिंग चल रही थी। सीसीटीवी नहीं थे लेकिन मारपीट और घटनाक्रम के स्कूल स्टाफ ने विडियो बनाये है। जिला अस्पताल के डाॅक्टर कुंदन सिसोदिया ने बताया की घायल प्राचार्य का उपचार चल रहा है। सीटी स्कैन भी कराया जा रहा है। चार टांके आये हैं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.