Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
उत्तराखंड बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट कल होगा घोषित, इन 5 स्टेप्स में आसानी से करें चेक हिमाचल का कर रहे हैं प्लान तो रुकिए! फिर बिगड़ने वाला है मौसम… इन इलाकों में तूफान-बारिश का अलर्ट, गि... गर्मी में बदल गई रामलला की पोशाक और श्रंगार, भोज में भी हुआ बदलाव… नया रूप देख भक्त हो रहे भाव विभोर दिल्लीवालों ने जमकर पी शराब, एक साल में 7,766 करोड़ की हुई कमाई; हर रोज बिकी इतनी बोतलें ये मकान बिकाऊ है…दिल्ली के सीलमपुर से हिंदुओं का पलायन! युवक की हत्या के बाद इलाके में दहशत विवाद से नए कानून तक…वक्फ पर क्या-क्या हुआ, समझें पूरी ABCD अनुच्छेद 370 के खात्मे के पक्ष में थे फारूक अब्दुल्ला? RAW के पूर्व चीफ के दावे पर बढ़ा विवाद, सियास... दिल्ली में ABVP का ऑफिस तैयार, वास्तु पूजा संपन्न, सम्मानित किए गए वर्कर्स पति को मौत के घाट उतार कर, लाश ठिकाने लगाया और फिर शूटिंग पर चली गई रवीना… भिवानी प्रवीण हत्याकांड क... UP में 3 दिन होगी बारिश, चलेगी जमकर आंधी, 20 जिलों में दिखेगा असर… मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

दो मुस्लिम पति, फिर हिंदू लड़के से हो गया प्यार… तीन बच्चों की मां ने तीसरी शादी की तो शौहर बोला- खुदा तुम्हें माफ नहीं करेगा

2

कहते हैं प्यार अंधा होता है. यह न तो जाति, धर्म, रंग-रूप देखता है और न ही उम्र. ये तो कभी भी कहीं भी और किसी से भी हो जाता है. ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के अमरोहा का है. यहां तीन बच्चों की मां को नाबालिग लड़के से प्यार हो गया. महिला मुस्लिम है और लड़का हिंदू. दोनों मॉर्निंग वाक पर जाते थे. इस दौरान दोनों के नैन लड़े और प्यार हो गया. फिर उन्होंने तय किया कि वो अब शादी भी कर लेंगे. फिर उन्होंने शादी भी कर ली. हैरानी की बात ये है कि इस लव मैरिज को पंचायत ने भी हरी झंडी दिखाई.

यह अनोखी लव स्टोरी अब इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. धर्म अलग, उम्र में काफी अंतर, यहां तक कि प्रेमिका शादीशुदा थी. फिर भी भी दोनों को लव स्टोरी को शादी के अंजाम तक पहुंचने में कोई खास परेशानी नहीं आई. शादी के बाद दोनों का वीडियो भी वायरल हुआ है. वीडियो में उन्होंने कहा- कोई भी हमारी जिंदगी में दखल अंदाजी न करे. हम दोनों खुश हैं और अपनी मर्जी से ही साथ रहने की कसम खाकर शादी की है.

नाबालिग लड़का और उसकी पहले से ही शादीशुदा प्रेमिका सैदनगली थाना क्षेत्र के एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं. दोनों के बीच प्रेम कहानी मॉर्निग वॉक से शुरु हुई. 17 साल का शिवा सुबह के समय हर रोज वॉक के लिए घर से निकलता था. उसी दौरान रास्ते शबनम से उसकी मुलाकात हुई. तभी से दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई. देखते ही देखते दोनों का एक दूसरे से मिलने का सिलसिला लगातार शुरू हो गया, जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे साथ जिने मरने की कसम खाते हुए शादी के बंधन में बंधने की बात मन में ठान ली ओर आपस में शादी कर ली.

पंचायत ने दिखाई हरी झंडी

इस बात का पता दोनों परिवारों को चला तो मामला पंचायत तक भी जा पहुंचा. पंचायत के लोगों ने दोनों के साथ रहने पर सहमती जताई. अब शबनम ने शिवा से शादी करने के बाद अपना नाम शिवानी रख लिया है, जिसके बाद अब यह प्रेम कहानी प्रेम विवाह में बदलने के बाद चर्चा का विषय बनी हुई है.

दो शादियों के बाद अब तीसरी शादी

शबनम से शिवानी बनी तीन बच्चों की मां के पहले पति तौफीक ने कहा- उसने मेरे विश्वास को तोड़ा है. मेरे साथ धोखा हुआ है किया है. खुदा उसे कभी माफ नहीं करेगा. अब मैं अपनी तीनों बेटियों को उसकी परछाई से दूर रखूंगा. शबनम की तौफीक से पहले भी एक निकाह ओर हो चुका है, जिसके टूटने का कारण खुद तौफीक को भी नहीं पता.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.