Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
ये मकान बिकाऊ है…दिल्ली के सीलमपुर से हिंदुओं का पलायन! युवक की हत्या के बाद इलाके में दहशत विवाद से नए कानून तक…वक्फ पर क्या-क्या हुआ, समझें पूरी ABCD अनुच्छेद 370 के खात्मे के पक्ष में थे फारूक अब्दुल्ला? RAW के पूर्व चीफ के दावे पर बढ़ा विवाद, सियास... दिल्ली में ABVP का ऑफिस तैयार, वास्तु पूजा संपन्न, सम्मानित किए गए वर्कर्स पति को मौत के घाट उतार कर, लाश ठिकाने लगाया और फिर शूटिंग पर चली गई रवीना… भिवानी प्रवीण हत्याकांड क... UP में 3 दिन होगी बारिश, चलेगी जमकर आंधी, 20 जिलों में दिखेगा असर… मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट गजब! 3 किलो मटन, 3000 रुपए… दी इतनी रिश्वत, फिर भी नहीं हुई घर की ई-रजिस्ट्री जालौन: 4 साल के बच्चे को सिगरेट पिलाने पर FIR, डॉक्टर साहब छुट्टी लेकर गायब अलीगढ़: भारत माता की आरती की फोटो को बनाया नैपकिन, इस्तेमाल करता देख भड़क उठे ‘बजरंगी’ जज के घर में पैसे मिले और FIR नहीं हुई लेकिन न्यायपालिका राष्ट्रपति पर सवाल उठा सकती हैः उपराष्ट्रपत...

शराब के नशे में हैवान बना पिता, 10 साल की बेटी के साथ कर डाला गलत काम; अरेस्ट

4

रिश्तों को शर्मसार और कलंकित करने के कारण यूपी का औरैया जिला एक बार फिर सुर्खियों में है. यहां एक पिता ने अपनी ही बेटी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हैवान बने पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है. ऐसा ही एक रिश्तों को शर्मसार करने देने वाला मामला औरैया में मार्च महीने में सामने आया था, जहां पत्नी ने मुंह दिखाई के पैसों की सुपारी देकर पति की हत्या करवा दी थी.

औरैया के अजीतमल थाना क्षेत्र के रहने वाले अवधेश कुमार(35) नशे की हालत में शुक्रवार की रात 11 बजे घर पहुंचा. अवधेश अपनी दो बेटियों के साथ यहां रहता था. यहां उसने बच्ची को अंदर ले जाकर कमरा बंद कर लिया. बाद में उसने अपनी 10 साल की बेटी के साथ मुंह दबाकर दुष्कर्म किया. घटना के बाद बेटी रात भर रोती रही. अगले दिन उसने अपनी आपबीती की जानकारी अपने दादा को दी.

पिता ने किया बेटी से दुष्कर्म

बच्ची ने दादा को पिता की घिनौनी हरकतों के बारे में बताया. मामले की जानकारी होते ही बुजुर्ग के पैरों तले जमीन खिसक गई. दादा अपनी पोती को लेकर तुरंत अजीतमल थाने पहुंच गया. यहां बुजुर्ग ने अपने बेटे के खिलाफ पोती से दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने तुरंत बच्ची को मेडिकल के लिए भेजा. मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता अवधेश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही वह पूरे घटनाक्रम को लेकर आरोपी पिता से पूछताछ कर रही है.

आरोपी अरेस्ट

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के साथ-साथ कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है. मामले की जानकारी देते हुए सीओ अशोक कुमार ने बताया कि पीड़िता के दादा की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की गई है. पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है. साथ ही बेटी का इलाज कराया जा रहा है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.