कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा ने पंजाब को लेकर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि पंजाब के युवा नशे के दलदल में धंसता ही जा रही है और वहीं राज्य आर्थिक व सामाजिक संकट से जूझ रहा है। इन मुद्दों को लेकर आज उन्होंने लाइव वीडियो भी शेयर की है। इस दौरान उन्होंने कहा कि, ”पंजाब आज आर्थिक और सामाजिक संकट से जूझ रहा है.. नशाखोरी ने युवाओं को खोखला कर दिया है और कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। नशाखोरी व कानून व्यवस्था बहुत बड़े विषय बन गए हैं, इन पर चर्चा होनी चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि, हालात सिर्फ चिंताजनक नहीं, बल्कि भविष्य को अंधकारमय बना रहे हैं। समय की मांग है कि इन गंभीर मुद्दों पर तुरंत व्यापक चर्चा हो और ठोस कदम उठाए जाएं। पंजाब को बचाना हम सबकी जिम्मेदारी है!
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.