दीनानगर: नेशनल हाईवे पर भयानक हादसे की खबर सामने आई है, जिसमें एक परिवार की खुशिया मामत में बदल गई। मिली जानकारी के अनुसार गत रात्रि नेशनल हाईवे व दीनानगर बाईपास पर स्थित गांव झंगी डिंडा के पास अपनी बुआ की बेटी की शादी समारोह से लौट रहे एक परिवार की कार अचानक अनियंत्रण होकर पलट गई। इससे कार चालक युवक की मौके पर ही मौत हो गई तथा कार में सवार उसकी 3 बहनें भी गंभीर रूप से घायल हो गई।
बताया जा रहा है कि घायल बहनों मे एक हालत ज्यादा गंभीर होने पर उसकी अस्पताल में इलाज दौरान मौत हो गई। मृतक लड़की की पहचान महक निवासी दोआबा की रूप में हुई। हालांकि खुशी का यह पल अचानक चंद मिनटों में गम में बदल गया। इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.