Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
भूकंप के झटकों से थर्राया अफगानिस्तान, कश्मीर तक कांपी धरती; रिक्टर पैमाने पर 5.9 रही तीव्रता 99 साल पुराना संगठन, 150 से ज्यादा देशों में मौजूदगी…तब्लीगी जमात की ये बातें जानते हैं आप? करणी नहीं ये योगी सेना… आगरा में अखिलेश यादव बोले- सरकार से हो रही फंडिंग महाराष्ट्र की सियासत में जैन समुदाय का कितना प्रभाव? विधानसभा चुनाव में दिखा चुके हैं अपनी ताकत दिल्ली के मुस्तफाबाद में इमारत ढहने से 4 लोगों की मौत, CCTV में दिखा खौफनाक मंजर साध्वी प्राची ने की पुरुष आयोग की मांग, बोलीं- महिलाओं में आ रहे पश्चिम के संस्कार रूह अफजा का तो मैंने नाम ही नहीं लिया, मतलब वो जिहाद कर रहे हैं… वृंदावन में बोले बाबा रामदेव ‘ताबूत में आखिरी कील ठोकनी होगी…’ हिंसा पीड़ितों से मिलने मालदा पहुंचे राज्यपाल सीवी आनंद बोस बीड में महिला वकील की पिटाई, ग्राम प्रधान ने लाठी-डंडों और पाइप से मारा; हो गई बेहोश राम मंदिर में जमीन के नीचे परिक्रमा, बनी 80 मीटर लंबी सुरंग; जानिए कैसे और क्यों है खास

इंदौर में कड़ी सुरक्षा के बीच रंग पंचमी उत्सव शुरू, सैकड़ों लोग हुए शामिल

10

इंदौर : इंदौर में बुधवार को रंग पंचमी का उत्सव अपने पारंपरिक गेर जुलूस के साथ शुरू हुआ, जिसमें शहर के सैकड़ों प्रतिभागी शामिल हुए। आयोजन की सुरक्षा और सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए, जिला प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा उपाय किए हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव भी इस अवसर पर यहां आयोजित होने वाली रंग पंचमी गेर की दशक पुरानी परंपरा में भाग लेने वाले हैं।

त्योहार को धूमधाम से मनाने के लिए, पारंपरिक गेर जुलूस के लिए तीन किलोमीटर लंबा मार्ग तय किया गया है, जिसे सुरक्षा व्यवस्था की देखभाल के लिए पर्याप्त पुलिस कर्मियों की तैनाती के साथ सात क्षेत्रों में विभाजित किया गया है। इंदौर के पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह ने बताया, “करीब तीन किलोमीटर लंबे पूरे मार्ग को सात सेक्टरों में बांटकर समुचित गश्त, वॉच टावर, कनेक्टिंग लेन में गश्त और आपातकालीन निकास मार्गों की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही पूरे मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और निगरानी के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जाएगा।” साथ ही, सिविल ड्रेस में पुलिस अधिकारी भी तैनात किए गए हैं, जो लगातार लोगों की निगरानी करेंगे। उन्होंने बताया कि पूरी व्यवस्था का उद्देश्य यह है कि इस पारंपरिक आयोजन को घेरने वाले और रंगपंचमी में आने वाले सभी लोग सुरक्षित रूप से भाग ले सकें। रंगपंचमी गेर में सीएम की भागीदारी की व्यवस्थाओं के बारे में पूछे जाने पर अधिकारी ने कहा, “वीआईपी मूवमेंट या अन्य प्रकार की आवाजाही को ध्यान में रखते हुए सभी व्यवस्थाएं की गई हैं और इसे अच्छे तरीके से मनाया जाएगा।”

रंग पंचमी का त्योहार होली के पांचवें दिन मनाया जाता है और लोग इस अवसर को चिह्नित करने के लिए एक-दूसरे पर रंग और गुलाल लगाते हैं। इस दिन इंदौर शहर के राजवाड़ा और आसपास के इलाकों में लोगों की भारी भीड़ जुटती है और एक-दूसरे पर रंग-गुलाल उड़ाते हैं। लोग पानी के टैंकरों की मदद से गुलाल और रंग भी उड़ाते हैं और इस त्यौहार को बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं।

जानकारी के अनुसार, इंदौर शहर में यह 75 साल पुरानी परंपरा है। पहले लोग बैलगाड़ी पर सवार होकर राजवाड़ा इलाके में निकलते थे और शहर में घूमते हुए रंग उड़ाते थे। इन दिनों पानी के टैंकरों और मोटर पंपों से रंग छिड़कने का चलन ज्यादा है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.