Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
किडनैप कर सुनसान जगह ले गए, मुंह बंद कर कपड़े फाड़े… फिर नाबालिग लड़की से किया गैंगरेप दूल्हे को लगा भाई है, धूमधाम से किया दुल्हन के बॉयफ्रेंड का स्वागत… तभी दिखा कुछ ऐसा कि मच गया हंगाम... दिल्ली, लखनऊ और पटना… गर्मियों में यात्रियों के लिए चलेंगी समर स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें शेड्यूल और... साली की होनी थी शादी, मेकअप करवाकर आई पत्नी, देखते ही बौखलाया पति और काट दी चोटी आधी रात को समधन से मिलने आता था समधी, फिर बंद कमरे में… अलीगढ़ के सास-दामाद जैसा कर गए कांड भूकंप के झटकों से थर्राया अफगानिस्तान, कश्मीर तक कांपी धरती; रिक्टर पैमाने पर 5.9 रही तीव्रता 99 साल पुराना संगठन, 150 से ज्यादा देशों में मौजूदगी…तब्लीगी जमात की ये बातें जानते हैं आप? करणी नहीं ये योगी सेना… आगरा में अखिलेश यादव बोले- सरकार से हो रही फंडिंग महाराष्ट्र की सियासत में जैन समुदाय का कितना प्रभाव? विधानसभा चुनाव में दिखा चुके हैं अपनी ताकत दिल्ली के मुस्तफाबाद में इमारत ढहने से 4 लोगों की मौत, CCTV में दिखा खौफनाक मंजर

छत्तीसगढ़ : पुलिस ने इनोवा कार से बरामद किए साढ़े 4 करोड़ रुपए, हिरासत में 3 आरोपी

9

रायपुर : राजधानी रायपुर में चेकिंग के दौरान पुलिस को नोटों से भरी एक गाड़ी मिली है। पुलिस चेकिंग के दौरान एक इनोवा कार में करीब साढ़े 4 करोड़ रुपए कैश बरामद हुआ है। मामला रायपुर के आमानाका चेक पॉइंट का है। इनोवा कार में कुल तीन लोग सवार थे। संदिग्ध गतिविधियों को देखकर पुलिस ने कार को रुकवाया और तलाशी ली। इसी दौरान कार की सीट के नीचे चैंबर बना मिला, जिसमें करीब साढ़े चार करोड़ रुपए कैश रखे गए थे। पुलिस ने कैश बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस पूछताछ के दौरान संदिग्ध लोग कैश के बारे में सही जानकारी नहीं दे पाए, जिसके बाद पुलिस ने इस पूरे मामले को इनकम टैक्स को सौंप दिया है। अब इनकम टैक्स के अधिकारी इस पूरे मामले की जांच करेंगे।

सीएसपी आईपीएस अमन झा के मुताबिक, पूछताछ में आरोपी कैश की सही जानकारी नहीं दे पाए। उन्होंने कहा कि कैश के बारे में उन्हें कुछ पता नहीं है। उनको सिर्फ नागपुर के पास गाड़ी बदलने के लिए कहा गया था। यह गाड़ी को लेकर मुंबई जा रहे थे। मामले को सट्टे से जोड़कर देखा जा रहा है। इस मामले की गहन जांच की जा रही है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.