जबलपुर। मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय की बीपीटी, बीएमएलटी और बीएक्सआरटी प्रथम वर्ष की परीक्षाएं अब 29 अगस्त से होगी। यह परीक्षाएं शुक्रवार (23 अगस्त) से आरंभ होना थीं। अंतिम समय पर परीक्षा कार्यक्रम में परिवर्तन किया गया। गुरुवार को 23 और 27 अगस्त के प्रश्न पत्र स्थगित करने का आदेश जारी किया गया। इन दोनों के अलावा शेष प्रश्न पत्र पूर्व घोषित तिथि पर ही होंगे। स्थगित किए गए प्रश्न पत्र की तिथि भी जारी कर दी गई है। मध्य प्रदेश में लगभग 150 पैरामेडिकल काॅलेज हैं। इनके छात्र-छात्राएं प्रभावित होंगे।
आखिर में होंगे दोनों प्रश्न पत्र
तीनों पैरामेडिकल पाठ्यक्रम के स्थगित किए गए 23 और 27 अगस्त के प्रश्न पत्र क्रमश: 10 और 12 सितंबर को आयोजित किए जाएंगे। यह दोनों प्रश्न पत्र पूर्व में घोषित परीक्षा कार्यक्रम में आरंभ में होने थे। इन्हें स्थगित कर अब आखिर में कर दिया गया है। इस कारण परीक्षा का संचालन 23 की जगह 29 अगस्त से आरंभ होगा। परीक्षा पूर्व निर्धारित समय अपरान्ह 2:30 से 5.30 बजे के मध्य होगी।
Related Posts
इसलिए परीक्षा कार्यक्रम में परिवर्तन
मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय ने 23 अगस्त से परीक्षा की तैयारी कर ली थी। 21 अगस्त को तीन पैरामेडिकल कालेजों के संबद्धता संबंधी मामले में न्यायालय एक निर्देश पारित किया। इनके विद्यार्थियों को परीक्षा में सम्मलित करने के लिए प्रश्न पत्र की तिथियों में परिवर्तन किया गया। संबंधित तीनों कालेजों के छात्र-छात्राओं को बिना विलंब शुल्क के 24 अगस्त और पांच सौ रुपये विलंब शुल्क के साथ 27 अगस्त परीक्षा के लिए आवेदन करने अवसर दिया गया है। इसलिए 29 अगस्त से परीक्षा आरंभ की जाएगी।
एमबीबीएस में भी 28 तक होंगे आवेदन
विश्वविद्यालय ने एमबीबीएस सेकेंड प्रोफेशनल (पूरक एवं पूर्व छात्र) की 30 अगस्त से होने वाली परीक्षा में आवेदन की तिथि भी संशोधित की है। छात्र-छात्राएं 27 अगस्त तक बिना विलंब शुल्क के आवेदन कर सकेंगे। पांच सौ रुपये विलंब शुल्क के साथ 28 अगस्त तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। पूर्व में अंतिम तिथि 21 अगस्त और विलंब शुल्क के साथ 23 अगस्त थी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.