Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
शहर में इस काम लगा पूरी तरह बैन, धारा लागू लुटेरों का आतंक, दिनदहाड़े प्रवासी मजदूरों पर की फायरिंग, इलाके में दहशत Punjab में पुलिस व गैंग*स्टरों में Encounter, चली ताबड़तोड़ गोलियां, इलाके में दहशत... शहर में सरेआम चल रहा ये धंधा, प्रशासन पर उठ रहे सवाल डिलीवरी के दौरान मां और बच्चे की मौत, परिजनों ने घेरा अस्पताल, भारी हंगामा पंजाब में क्रिकेट सट्टेबाजों का बोलबाला, पैसों के चक्कर में कहीं Firing तो कहीं .... पंजाब की केन्द्रीय जेल में बड़ी सेंध, सवालों के घेरे में अधिकारी, चैकिंग दौरान बरामद हुए ... सैनिकों पर फायरिंग मामले में बड़ा खुलासा, जान आप भी रह जाएंगे हैरान पंजाब के इस इलाके में माहौल तनावपूर्ण, कार्रवाई करने पहुंची Police पर जानलेवा हमला कांग्रेस का बड़ा Action, इस नेता को AICC के सैक्रेटरी पद से हटाया

इतना गुस्सा! सब्जी की दुकान पर लगी महिला की ये तस्वीर हो रही वायरल, आखिर क्या है कहानी?

13

सोशल मीडिया पर कभी-कभी कुछ ऐसी चीजें देखने को मिल जाती हैं, जो हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देती हैं. आजकल ऐसी ही एक तस्वीर धड़ल्ले से वायरल हो रही है, जिसमें कुछ ऐसा नजारा देखने को मिलता है, जैसा शायद ही आपने पहले कभी देखा होगा. आप सब्जियां खरीदने तो जाते ही होंगे, पर जरा सोचिए कि आप मार्केट गए और सब्जी की दुकान के ठीक बगल में आपको किसी महिला की गुस्से वाली तस्वीर दिखे तो आपका पहला रिएक्शन क्या होगा? जाहिर है आप पहले तो उस तस्वीर को देख कर चौंक जाएंगे और फिर शायद आपकी हंसी भी छूट जाए.

वायरल हो रही इस तस्वीर में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलता है. आप देख सकते हैं कि एक पेड़ पर किसी महिला की तस्वीर लगी है, जो बहुत गुस्से में लग रही है. वहीं सामने ढेर सारे टमाटर रखे हुए हैं और पीछे कुछ फल भी नजर आ रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि ये तस्वीर बेंगलुरु में एक सब्जी की दुकान पर देखी गई है. अब इस खास तस्वीर का क्या मतलब है, इसका खुलासा नहीं हो पाया है और ना ही ये पता चल पाया है कि ये महिला वास्तव में मौजूद है या यह तस्वीर फोटोशॉप के जरिए बनाई गई है. अब जो भी हो, पर इस मजेदार तस्वीर ने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान जरूर आकर्षित कर लिया है.

देखिए वायरल तस्वीर

इस तस्वीर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @Niharika__rao नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘मुझे बहुत खुशी है कि मैं आज बाहर निकली’. पोस्ट को अब तक 97 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है और सैकड़ों लोगों ने इसे लाइक भी किया है.

वहीं, लोगों ने तरह-तरह की मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. कई यूजर्स ने पूछा है कि क्या इस तस्वीर के पीछे कोई कहानी है, जिस पर एक यूजर ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो कोई कहानी नहीं है, यह बुरी नजर से बचने के लिए है. यह तस्वीर ट्रेंड बन गई है और कई अन्य दुकानों में भी लगाई गई है’. इसी तरह एक यूजर ने कमेंट में लिखा है कि ‘ये तस्वीर देखने के बाद मुझे बुरे-बुरे सपने आएंगे’, तो एक ने लिखा है कि ‘इस महिला को डॉक्टर से मिलने और अपने थायराइड हार्मोन लेवल की जांच कराने की जरूरत है’.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.