Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
छत पर सो रहा था परिवार खिड़की तोड़कर अंदर घुसे चोर, सोना चांदी सहित नगदी कर दी गायब जिम में वर्कआउट करते समय अचानक गिर गया कारोबारी, हुई मौत चीतों का पुनर्वास प्रकृति से प्रगति और प्रगति से प्रकृति के संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम : CM मोहन य... CM हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में लापरवाही बरतना पड़ा भारी, 10 कर्मचारी निलंबित शादी का सफर बन गया आखिरी दो दोस्तों की मौत,घर के बाहर खेल रही 6 साल की बच्ची को ट्रैक्टर ने कुचला गम में बदली खुशियां, बारात लेकर जा रहे दूल्हे की कार पलटी, मची चीख पुकार राइफल को गर्दन पर रखा और चला दी गोली, एसएफ जवान ने किया सुसाइड बच्चों से भीख मंगवा रहा था शराबी विकलांग, लोगों ने पकड़कर कर दिया पुलिस के हवाले सुशासन तिहार समस्याओं के निदान और लोगों की उम्मीदों एवं आकांक्षाओं को पूरा करने की बेहतरीन पहल नाखून उखाड़े, करंट लगाया... दलित मजदूरों को अर्धनग्न करके मालिक ने दी यातनाएं

‘अंबानी-अडानी को गालियां देनी बंद कर दीं, कितना माल उठाया है..’, PM मोदी का राहुल गांधी से सवाल

14

तेलंगाना के करीमनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक चुनावी सभा में कांग्रेस और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) पर जमकर हमला बोला है. इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने राहुल के उन बयानों का जिक्र किया है जिसमें वह आए दिन बिजनेसमैन गौतम अडानी और मुकेश अंबानी पर हमले करते रहे हैं. पीएम ने सवाल पूछा है कि इस चुनाव में राहुल गांधी ने अंबानी-अडानी का नाम लेना क्यों बंद कर दिया? पीएम का कहना कि जरूर कुछ न कुछ दाल में काला है.

पीएम ने कहा, ‘जब से उनका राफेल वाला मामला ग्राउंडेड हुआ तबसे एक नई माला जपना शुरू किया. 5 उद्योगपति फिर धीरे धीरे अंबानी-अडानी कहने लगे, लेकिन जब से चुनाव घोषित हुआ है तबसे अंबानी और अडानी बोलना बंद कर दिया है. मैं आज तेलगाना की धरती से पूछना चाहता हूं कि जरा ये शहजादे घोषित करें इस चुनाव में अंबानी-अडानी से कितना माल उठाया है. काले धन के कितने बोरे पैसे मारे हैं, क्या टेंपो भरकर नोट कांग्रेस के लिए पहुंचे हैं? क्या सौदा हुआ है? अब रातों-रात गाली देना बंद हो गया. जरूर दाल में काला है. 5 साल गाली देने के बाद अचानक से गाली देना बंद कर दिया है. मतलब कोई न कोई चोरी का माल टेंपो भरकर पाया है. यह जवाब देश को देना होगा.’

‘तेलंगाना को कांग्रेस-बीआरएस के भ्रष्ट चंगुल से बचाने की जरूरत’

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने पूरे शासनकाल में हमारे लोगों की क्षमता को बर्बाद करने के अलावा कुछ नहीं किया. कांग्रेस ने हमारी अर्थव्यवस्था को नष्ट कर दिया, कृषि और कपड़ा क्षेत्रों को नुकसान पहुंचाया. कांग्रेस ही देश में समस्याओं की सबसे बड़ी जननी है. बीजेपी ‘राष्ट्र-प्रथम’ सिद्धांत में विश्वास करती है, लेकिन दूसरी ओर, कांग्रेस और बीआरएस तेलंगाना में ‘परिवार-प्रथम’ सिद्धांत पर काम करती है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बीआरएस को एक साथ बांधने वाला एकमात्र ‘गोंद’ भ्रष्टाचार है. तुष्टिकरण की राजनीति ही उनका एजेंडा है. कांग्रेस और बीआरएस ‘जीरो गवर्नेंस मॉडल’ का पालन करते हैं इसलिए हमें तेलंगाना को इन पार्टियों के भ्रष्ट चंगुल से बचाने की जरूरत है. करप्शन कांग्रेस-BRS का कॉमन कैरेक्टर है. ये दोनों एक दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हैं, लेकिन बैकडोर से दोनों एक ही करप्शन सिंडिकेट का हिस्सा हैं.

तुष्टिकरण की नीति में डूबी हुई है कांग्रेस- पीएम मोदी

पीएम ने कहा, ‘कांग्रेस एससी, एसटी और दलितों के लिए आरक्षण का अधिकार छीनना चाहती है और मुस्लिम समुदाय को देना चाहती है. कल्याण सुनिश्चित करना न तो उनका दृष्टिकोण है और न ही एजेंडा. कांग्रेस केवल अपना वोट बैंक सुरक्षित रखना चाहती है. यह भ्रष्ट पार्टी पूरी तरह से तुष्टिकरण की नीति में डूबी हुई है.’

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.