Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
मंदिर में शिल्पा शेट्टी के फोटो खिंचवाने पर बवाल, सेवादार और एक अधिकारी को नोटिस बाढ़ प्रभावित किसानों के खाते में ₹101 करोड़ जारी… दिवाली पर CM नीतीश कुमार की बड़ी सौगात एनसीआर में मेथ लैब का भंडाफोड़, तिहाड़ जेल वार्डन, मैक्सिकन नागरिक सहित 5 गिरफ्तार दिल्ली में आयुष्मान से बेहतर फरिश्ता, बम से उड़ाने की धमकी पर केंद्र चुप क्यों… AAP का BJP पर हमला गाजीपुर: 65 साल के बुजुर्ग ने लगाई जीत की झड़ी, सेना के पूर्व कैप्टन ने जमाया 9 मेडल पर कब्जा हिजबुल्लाह का नया चीफ बना नईम कासिम, नसरल्लाह की लेगा जगह, दोनों कर चुके हैं साथ काम चमड़े के बैग पर ट्रोल हो रही थीं जया किशोरी, अब खुद दिया ये जवाब जेपीसी की बैठक में क्या हुआ था, जिसके बाद हुई झड़प…कल्याण बनर्जी ने बताई पूरी घटना यूपी उपचुनाव: साइलेंट प्लेयर की भूमिका में कांग्रेस, सपा के लिए सियासी नफा या फिर नुकसान राजस्थान: पुलिया से टकराई बस, 11 लोगों की मौत, 20 से अधिक लोग घायल

कहां जाता है LIC में जमा किया हुआ आपका पैसा, ये है पूरी डिटेल

7

एलआईसी एक ऐसा नाम है, जिसके बारे में गांव से लेकर शहर तक सभी लोग जानते हैं. कुछ लोग इस कंपनी का इंश्योरेंस प्लान खरीदते हैं तो कई इसके शेयर में पैसा लगाकर अच्छा रिटर्न बनाते हैं. सोचने वाली बात यह है कि जब ग्राहक इस कंपनी का इंश्योरेंस खरीदते होंगे तो वह उन पैसों का क्या करती होगी? क्योंकि मैच्योरिटी के बाद LIC अपने निवेशक को बड़ा अमाउंट भी देती है. यह उस स्कीम पर निर्भर होता है कि कितना पैसा मैच्योरिटी पर मिलेगा. आइए समझते हैं कि LIC में जमा किया हुआ पैसा कहां जाता है?

यहां जाता है आपका पैसा

पिछले साल की एक मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी ने कुल निवेशित रकम की 67 फीसदी हिस्सेदारी को बॉन्ड्स में लगाया हुआ है. करीब 4.7 लाख करोड़ रुपए इक्विटी शेयर्स में निवेश की गई है. 1 लाख करोड़ के करीब रुपए अलग अलग इन्वेस्टमेंट प्रॉपर्टीज में भी लगाई गई है. बाकी की रकम म्युचुअल फंड्स, सब्सिडियरीज और दूसरे डेट सिक्योरिटीज में निवेश किया गया है. कंपनी इन पैसों का इस्तेमाल कई बार किसी कंपनी की हिस्सेदारी खरीदने में भी करती है.

कितना बड़ा है नेटवर्क

लाइफ इंश्योरेंस कार्पोरेशन के पास एक लाख से ज्यादा कर्मचारी हैं. वहीं एजेंट्स की बात की जाए तो यह संख्या 13 लाख के पार है, जो भारत में सभी बीमा एजेंटों का 55% है. केवल पॉलिसीज की बात की जाए तो एलआईसी एंडोमेंट, टर्म इंश्योरेंस, चिल्ड्रेन, पेंशन, माइक्रो इंश्योरेंस के तहत करीब 28-29 करोड़ की पॉलिसीज मार्केट में है. 31 दिसंबर 2023 तक भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की बाजार हिस्सेदारी 58.9% है, जो एक साल पहले 65.4% थी.

LIC का ये प्लान दे रहा इनडायरेक्ट निवेश का मौका

एलआईसी का इंडेक्स प्लस यूनिट लिंक्ड प्लान एक रेगुलर प्रीमियम पर बेस्ड पर्सनल लाइफ इंश्योरेंस प्लान है. जब तक यह प्लान चालू रहता है तब तक निवेशक को सेविंग्स का भी मौका मिलता है. इसके सिंगल निवेश स्कीम में दो ऑप्शन मिलते हैं, जो फ्लेक्सी ग्रोथ फंड और फ्लेक्सी स्मार्ट ग्रोथ फंड हैं. इसमें लगाया आपका पैसा इनडायरेक्ट तौर पर मार्केट में ही जाता है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.