Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
ममता बनर्जी का हाथ इमामों के साथ, टीएमसी का मुस्लिम प्रेम 2026 में नफा दिलाएगा या नुकसान पहाड़ों से लेकर मैदानों तक बिगड़ेगा मौसम, कई राज्यों में आंधी-तूफान और बारिश, गिरेगी बिजली… कहीं पड़ें... बिहार: बिखर जाएगा इंडिया गठबंधन…राहुल-तेजस्वी की बैठक से पहले BJP का दावा खींचो, अंदर खींचो इससे ठीक होगा जुकाम…डॉक्टर ने बच्चे के हाथ में थमाई सिगरेट, वायरल वीडियो पर एक्शन सिलक्यारा सुरंग के ब्रेकथ्रू कार्यक्रम में पहुंचे CM धामी, टनल बनने से गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के बीच... कैसे दूर होगा पेयजल संकट… बिहार में नल से हर घर स्वच्छ जल पहुंचाने पर चिंतन बेटी की शादी का अब क्या होगा? दामाद के साथ फरार हुई सास ने दिया ये जवाब छत्तीसगढ़ की PDS व्यवस्था सर्वश्रेष्ठ… CM साय ने सिविल सप्लाईज कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ... वक्फ या कोई और… किसकी जमीन पर बना ताजमहल? इन दस्तावेजों में मिलता है विवरण दामाद के साथ भागने वाली सास का सामने आया पहला VIDEO, पति को लेकर किए हैरान करने वाले खुलासे

बिहार BJP विधायक के भतीजे की गोली मारकर हत्या,पूर्व मेयर मर्डर में था मुख्य आरोपी

13

बिहार के कटिहार में एक विधायक के भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बुधवार सुबह जिले के कोढा विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी की महिला विधायक के भतीजे को बदमाशों ने उसके घर पास गोलियों से भून दिया. घटना नगर थाना क्षेत्र के संग्राम संघ ड्राइवर टोला के पास की है. मृतक की पहचान नीरजप पासवान के रूप में हुई है.अपराधियों ने नीरज पासवान के आंख और सीने में गोली मारी है. गोली लगने के बाद घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह बीजेपी विधायक कविता पासवान का भतीजा नीरज पासवान घर से बाहर निकला था. इस दौरान वहां घात लगाए अपराधियों ने उसपर दनादन फायरिंग कर दिया.

नीरज पर बदमाशों ने 6 गोलियां दागी. गोली बीजेपी विधायक के भतीजे के आंख और सीने में लगी. इधर गोली चलने की आवाज आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. इस बीच वहां मौजूद कुछ लोगों ने दो बदमाशों को खदेड़ कर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.इसबीच आसपास के लोग नीरज को अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टर ने वहां उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन कर रही है. पुलिस ने इस हत्याकांड के बाद एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

आपराधिक छवि का था नीरज पासवान

मृतक नीरज पासवान आपराधिक छवि का था. वह कटिहार के पूर्व मेयर शिवराज पासवान हत्याकांड में आरोपी था. कटिहार के पूर्व मेयर शिवराज पासवान की 2021 में दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ FIR किया था. नीरज पासवान इसमें दो मुख्य आरोपियों में एक था. हाल में ही में वह जेल से जमानत पर बाहर निकला था. घटना के बाद ड्राइवर टोला में तनाव का माहौल है. लोग इस हत्याकांड को पूर्व मेयर हत्याकांड से जोड़कर देख रहे हैं. बताया जा रहा है कि नीरज की हत्या के लिए ओडिशा से शूटर बलाया गया था.लोगों ने दिन दो बदमाशों को पकड़ा है उसमें एक की पहचान ओडिसा के शूटर आलोक कुमार के रूप में हुई है.

रेलवे कॉन्ट्रैक्ट के लिए चली गोली!

वहीं ये भी कहा जा रहा है कि रेलवे कॉन्ट्रैक्ट को लेकर नीरज पासवान की हत्या की गई है. दरअसल नीरज पासवान रेलवे में ठेकेदारी का काम करता था. सिलीगुड़ी में रेल से जुड़े कॉन्ट्रैक्ट लेता था.हालाकि पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है.जिले के पुलिस कप्तान जितेंद्र कुमार ने कहा है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.