डबरा। मध्य प्रदेश के डाबरा जिले में किसी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इसके बाद फायरिंग हुई है। गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। यह पूरी घटना डबरा सिटी थाना क्षेत्र के नहर रोड़ के पास की है। गोली लगने से विपिन यादव निवासी दिनारा की मौत हुई है। फायरिंग की घटना के बाद लोग दहशत में हैं।
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस अभी इस पूरे मामले की जांच कर रही है बताया यह भी जा रहा है कि मृतक के जीजा संदीप यादव और गुर्जर समुदाय के बीच एक दिन पहले भी किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था फिलहाल मामले की जांच चल रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.