भोपाल। राजधानी से इंटरनेशनल उड़ानें शुरू होने की एक और बाधा दूर हो गई है। एयरपोर्ट अथारिटी ने नया एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) टावर एवं तकनीकी ब्लाक इंटरनेशनल मापदंड के अनुरूप बनाया है। इसका ट्रायल गुरुवार से शुरू किया गया। अब भविष्य में इंटरनेशनल उड़ानें शुरू होती हैं तो एयरपोर्ट अथारिटी को अलग से किसी भी उपकरण की स्थापना करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर एवं तकनीकी ब्लाक में गुरुवार को दो घंटे तक ट्रायल रन हुआ। इस दौरान सभी आधुनिक उपकरणों की टेस्टिंग की गई। विमानों के ट्रैकिंग सिस्टम को मापदंड के अनुरूप पाया गया। इस माह प्रतिदिन यहां दो घंटे का ट्रायल होगा। इस दौरान पुराना टावर भी काम करेगा।
Related Posts
एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी के अनुसार ट्रायल रन पूरा होने के कुछ समय तक पुराना एटीसी भी काम करता रहेगा। पूरी तरह संतुष्ट होने के बाद पुराना टावर बंद किया जाएगा। नए एटीसी टावर की ऊंचाई 32 मीटर है। यह इंटरनेशनल मापदंड के अनुरूप है। भविष्य में भोपाल से इंटरनेशनल रूट पर उड़ानें प्रारंभ हुईं, तो भी इसी टावर से विमानों को दिशा निर्देश दिए जाएंगे। ट्रायल रन के दौरान विमान दूर से ही नजर आए। अधिक ऊंचाई के कारण ट्रैकिंग सिस्टम बेहतर हो गया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.