भिण्ड: सोमवार देर रात पुलिस की टीम ने जुआरियों के ठिकाने पर दबिश देकर 9 जुआरियों को धर दबोचा है। पुलिस ने मौके से 1 लाख 65 हजार नगद, 4 बाइक और 7 मोबाइल फोन भी जब्त किया है। फिलहाल पुलिस की टीम आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम को लंबे समय से ये जानकारी मिल रही थी कि इलाके में जुआ सट्टे का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। मुखबिरों की सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश दी तो देखा कि वहां मौजूद लोग बेगम-बादशाह पर दांव लगा रहे थे। पुलिस ने मौके से 9 जुआरियों को धर दबोचा है।
बता दें कि ये पहली बार नहीं जब इलाके से पुलिस ने जुआरियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पहले भी कई बार पुलिस की टीम ने यहां जुआरियों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.