मंडला। बिछिया थाना अंतर्गत पुलिस ने एक व्यक्ति को बाघ की खाल सहित गिरफ्तार किया है। मंडला जिले में वन्य प्राणी तस्करी को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के द्वारा मंडला जिले में वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम अभियान के तहत सभी थाना प्रभारी को कार्रवाई करने करने के निर्देश जारी किए हैं।
खाल बेचने की फिराक में था तस्कर
बिछिया थाना में गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति बाघ की खाल लिए हुए हैं और उसे मेढा ताल में बेचने की फिराक में है। सूचना पर सहायक उप निरीक्षक धनपाल बिसेन द्वारा वरिष्ठ अधिकारी को सूचना से अवगत करवाया गया। सूचना के आधार पर एसडीओपी बिछिया के निर्देश के अनुसार थाना प्रभारी बिछिया के द्वारा एक टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा घेराबंदी की गई और बताए गए हुलिए के व्यक्ति को कुछ देर इंतजार करने के बाद पकड़ा गया।
तलाशी में बाघ की खाल बरामद
संदिग्ध व्यिक्त की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान राष्ट्रीय पशु वन्य प्राणी बाघ की खाल बरामद की गई। आरोपित का नाम पता पूछने पर व्यक्ति ने अपना नाम फूलचंद पिता सहारू बट्टी, जाति गोंडख् उम्र 60 वर्ष, निवासी बाकल थाना उगली, जिला सिवनी बताया। उक्त आरोपित से राष्ट्रीय पशु वन्य प्राणी बाघ की खाल बरामद की गई और वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के पंजीबद्ध किया गया और आरोपित को न्यायालय में पेश किया गया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.