Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
साध्वी प्राची ने की पुरुष आयोग की मांग, बोलीं- महिलाओं में आ रहे पश्चिम के संस्कार रूह अफजा का तो मैंने नाम ही नहीं लिया, मतलब वो जिहाद कर रहे हैं… वृंदावन में बोले बाबा रामदेव ‘ताबूत में आखिरी कील ठोकनी होगी…’ हिंसा पीड़ितों से मिलने मालदा पहुंचे राज्यपाल सीवी आनंद बोस बीड में महिला वकील की पिटाई, ग्राम प्रधान ने लाठी-डंडों और पाइप से मारा; हो गई बेहोश राम मंदिर में जमीन के नीचे परिक्रमा, बनी 80 मीटर लंबी सुरंग; जानिए कैसे और क्यों है खास बिहार: ख्याली का पुलाव न पकाएं तेजस्वी यादव… महागठबंधन की बैठक पर जीतन राम मांझी ने कसा तंज अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता आज संभव जैन के साथ लेंगी फेरे, 20 अप्रैल को रिसेप्शन दिल्ली की गर्मी से परेशान हुआ तहव्वुर राणा, ये डिमांड कर रहा मुंबई हमले का मास्टरमाइंड बंगाल को दूसरा पाकिस्तान बनाने की साजिश… मुर्शिदाबाद हिंसा पर बोला अयोध्या का संत समाज लड़कियों को फंसाया, नशा कराया, गंदे Video बना विदेशों में बेचा… साहिल और गुलशन का कांड जान हिल जाएंग...

बेशकीमती सागौन लट्ठों को पार करने की फिराक में थे तस्कर, ट्राला में कर लिया था लोड, वन अमले ने पकड़ा

16

छपारा/सिवनी। सागौन पेड़ों की सरकारी कटाई से तैयार कूप के लट्ठों को छह पहिया ट्रक वाहन में भरकर पार करने के प्रयास में लगे अज्ञात तस्करों के मनसूबों पर उत्तर सामान्य वनमंडल के वन अधिकारियों की सक्रियता ने पानी फेर दिया। हालांकि सातिर सागौन तस्कर मौके पर वन अमले के पहुंचने की आहट सुनकर फरार हो गए। लेकिन वन कर्मियों ने लाखों रुपये कीमत के ट्रक वाहन समेत इसमें भरे 20 नग सागौन लट्ठों को जब्त कर लिया है। जब्त सागौन लट्ठों की कीमत लगभग दो लाख रुपये आंकी गई है।

बगैर मेहनत लाखों रुपये का सागौन उड़ाने को तैयार थे तस्कर

इस मामले में प्रथम द्ष्टया वन विभाग के मैदानी अमले चौकीदार और सुरक्षा श्रमिकाें की लापरवाही सामने आई है, जो कूप में काटकर रखे गए लाखों रुपये की कीमत के बेशकीमती सागौन लट्ठों को असुरक्षित अवस्था में छोड़ कर चले गए। वन अधिकारियों को यदि समय रहते मुखबिर से सूचना नहीं मिलती, तो शातिर तस्कर बगैर मेहनत लाखों रुपये का सागौन पार करने में कामयाब हो जाते हैं। गौरतलब है कि सितंबर माह की शुरूआत में उत्तर सामान्य वनमंडल के वन परिक्षेत्र छपारा के जामुनपानी-सिमरिया जंगल में नौ सागौन के हरे भरे पेड़ों की अवैध कटाई का मामला सामने आया था।

छपारा सक्रिय तस्करों का बड़ा गिरोह

क्षेत्र में सक्रिय सागौन तस्कर गिरोह ने रात के अंधेरे में पेड़ों की कटाई कर दी थी। लेकिन जब वन अमला मौके पर कार्रवाई करने पहुंचा तो मात्र 77 हजार रुपये कीमत की लकड़ी पाई गई थी। जबकि मौके पर 150 सेंटीमीटर गोलाई के मोटे-मोटे पेड़ों की कटाई की गई थी, जिनके ठूठ ही मिले मिले थे। इस मामले में गंभीरता से कार्रवाई करते हुए वनमंडल अधिकारी वासु कनोजिया ने वनरक्षक निरंजन मर्सकोले को निलंबित किया गया था इसके साथ ही बड़ी संख्या में सागौन पेड़ों की अवैध कटाई के मामले में छपारा वन परिक्षेत्र अधिकारी शरद सिंह व परिक्षेत्र सहायक संजय जायसवाल को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा था।

इसके बावजूद सागौन तस्कराें का पता लगाने में वन अमले को सफलता नहीं मिली। चार माह में दूसरी बार बड़ी मात्रा में सागौन लकड़ी को पार करने का असफल प्रयास तस्करों ने किया है। ऐसे में छपारा क्षेत्र में सागौन तस्करों का नेटवर्क और बड़े गिरोह का अंदाजा लगाया जा रहा है। वहीं निलंबित वनरक्षक निरंजन मर्सकोले को बहाल कर दिया गया है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.