IIT BHU की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म का मामला, 60 दिन बाद पकड़े गए तीनों आरोपी, निर्वस्त्र कर बनाया था वीडियो
नई दिल्ली। 1 नवंबर की रात करीब 1:30 बजे आईआईटी बीएचयू की छात्रा के साथ हुए सामुहिक दुष्कर्म मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन आरोपियों के नाम बृज एनक्लेव कालोनी सुंदरपुर के कुणाल पांडेय, जिवधीपुर बजरडीहा के अभिषेक चौहान व सक्षम पटेल है।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को चेकिंग के दौरान पकड़ लिया। इन आरोपियों के साथ वारदात के दौरान इस्तेमाल की गई बुलेट बाइक भी बरामद की गई है। छात्रा रात डेढ़ बजे अपने दोस्त के साथ काम से हॉस्टल से बाहर निकली थी। इस दौरान कर्मन वीर बाबा मंदिर के पास दोनों को बुलेट पर सवार तीन युवक मिले। तीनों ने छात्रा को उसके दोस्त से जबरन अलग कर दिया। उसके बाद छात्रा को 10-15 मिनट छात्रा को जबरन अपने कब्जे में रखा। इस दौरान उसके साथ गलत हरकत कर कपड़े उतरवाकर वीडियो भी बना लिया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.