Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
मंदिर में शिल्पा शेट्टी के फोटो खिंचवाने पर बवाल, सेवादार और एक अधिकारी को नोटिस बाढ़ प्रभावित किसानों के खाते में ₹101 करोड़ जारी… दिवाली पर CM नीतीश कुमार की बड़ी सौगात एनसीआर में मेथ लैब का भंडाफोड़, तिहाड़ जेल वार्डन, मैक्सिकन नागरिक सहित 5 गिरफ्तार दिल्ली में आयुष्मान से बेहतर फरिश्ता, बम से उड़ाने की धमकी पर केंद्र चुप क्यों… AAP का BJP पर हमला गाजीपुर: 65 साल के बुजुर्ग ने लगाई जीत की झड़ी, सेना के पूर्व कैप्टन ने जमाया 9 मेडल पर कब्जा हिजबुल्लाह का नया चीफ बना नईम कासिम, नसरल्लाह की लेगा जगह, दोनों कर चुके हैं साथ काम चमड़े के बैग पर ट्रोल हो रही थीं जया किशोरी, अब खुद दिया ये जवाब जेपीसी की बैठक में क्या हुआ था, जिसके बाद हुई झड़प…कल्याण बनर्जी ने बताई पूरी घटना यूपी उपचुनाव: साइलेंट प्लेयर की भूमिका में कांग्रेस, सपा के लिए सियासी नफा या फिर नुकसान राजस्थान: पुलिया से टकराई बस, 11 लोगों की मौत, 20 से अधिक लोग घायल

पटना में बोले बिहार CM नीतीश कुमार- मैं नाराज नहीं, PM बनने की भी लालसा नहीं

9

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर साफ किया है कि उनके मन में देश का प्रधानमंत्री बनने की लालसा नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने पिछले दिनों दिल्ली में हुई विपक्ष दलों के गठबंधन I.N.D.I.A. की बैठक के बाद नाराज होने की खबरों का भी खंडन कर दिया।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया और पूर्व प्रधानमंत्री और भाजपा के पितृ पुरुष अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म जयंती कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

इस मौके पर नीतीश ने कहा, आज पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती है। जब मैं सांसद था, तब से उन्हें जानता हूं। जब उनकी सरकार बनी, तो उन्होंने मुझे तीन विभागों की जिम्मेदारी। मैं अटल जी का बहुत बहुत सम्मान करता हूं।

वहींइंडिया गठबंधन से नाराजगी के सवाल पर नीतीश ने कहा कि मैं किसी से नाराज नहीं हूं। ना ही मुझे कोई पद चाहिए। मैं सिर्फ इतना चाहता हूं कि जल्द से जल्द सीटों का बंटवारा हो जाए और सभी मिलकर चुनाव लड़ें।

मैंने पहले भी कहा है कि मुझे किसी पद की लालसा नहीं हैं। मैंने कभी नहीं कहा कि मुझे कुछ बनाया जाना चाहिए। हम सभी दलों की एकजुटता के लिए शुरू से प्रयासरत हैं। बस इतनी ही बात है। – नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

पीएम पद की उम्मीदवारी पर फंसा है पेंच

इंडिया गठबंधन में पीएम पद की उम्मीदवारी और सीटों के बंटवारे पर पेंच फंसा है। अब तक चार बैठकें हो चुकी हैं, लेकिन दोनों ही मुद्दों पर एक राय नहीं बनी है।

दिल्ली में आयोजित पिछली बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दलित नेता होने के नेता पीएम पद का उम्मीदवार बनाए जाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के नाम का प्रस्ताव रखा।

हालांकि खुद कांग्रेस अध्यक्ष ने इसका खंडन कर दिया और उन्होंने कहा कि पीएम पद का फैसला चुनाव परिणाम आने के बाद किया जाएगा।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.