सीएम ने कहा कि कोई बच्चा नेता की सभा में आते हैं क्या, ये मामा मामा चिल्ला रहे हैं भांजे मैं तुमसे प्यार करता हूं। ये बच्चे जिंदगी है मेरे, ये जान हैं मामा-मामा की आवाज़ लगाते हैं…ये मेरे प्राण हैं, इनका जीवन ख़ुशियों से भरा रहे, यही मेरे जीवन का उद्देश्य है। हम वादे भी करते हैं, उन्हें पूरा भी करते हैं क्योंकि हमारा संकल्प है जनता की जिदंगी बदलना।
सीएम ने सागर जिले में भी जनसभा को संबोधित किया इस दौरान शिवराज रंगोली का दीदार करते भी नजर आए। सागर में सीएम ने कहा कि दीपावली का त्योहार है, जनता का चेहरा खुशियों से जगमग है। भाजपा का विकास हर चेहरे पर चमक रहा है, इस विश्वास को हम सदैव बनाए रखेंगे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.