अजब गजब: चुनाव प्रचार में व्यस्त प्रत्याशी पति से करवाचौथ का व्रत खुलवाने कांग्रेस कार्यालय पहुंची पत्नी
खंडवा: देशभर में अपने सुहाग की रक्षा और दीर्घायु की कामना के लिए सुहागन महिलाओं ने बुधवार को करवा चौथ का व्रत रखा। इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए पूरे दिन निर्जला व्रत रखती है, और रात में चंद्रमा के निकलने के बाद अर्ध्य देने के पश्चात व्रत खोलती हैं। इसी बीच मध्य प्रदेश में हो रहे आगामी विधानसभा चुनाव के चलते खंडवा के कांग्रेस प्रत्याशी कुंदन मालवीय चुनावी व्यस्तताओं के चलते पत्नी का व्रत खुलवाने घर नहीं पहुंच सके। ऐसे में पूरा दिन निर्जला व्रत रख चुनावी प्रचार करती। उनकी पत्नी अपना पत्नी धर्म निभाने और अपने पति के दीदार करने कांग्रेस के जिला कार्यालय में पहुंची, जहां उन्होंने अपने पति के हाथों पानी पीकर अपने व्रत को पूरा किया।
खंडवा के गांधी भवन स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में बुधवार को करवाचौथ के मौके पर अनूठा नजारा देखने को मिला। यहां कांग्रेस के प्रत्याशी कुंदन मालवीय की पत्नी प्रियंका मालवीय ने अपना करवा चौथ का व्रत कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर पूरा किया। बता दें कि उनके पति कुंदन मालवीय खंडवा विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी हैं और वे अपनी चुनावी व्यस्तता के चलते पूरा दिन जनसम्पर्क में लगे रहे। वहीं रात में भी अपने पार्टी कार्यकर्ताओं संग बैठकर दिनभर के कामों और पार्टी की गतिविधियों सहित अगले दिन की चुनावी रणनीति बनाने जिला कांग्रेस कार्यालय पहुंचना रहता है। ऐसे में चुनावी व्यस्तता के चलते वे देर रात ही घर पहुंच पाते हैं, तो वहीं उनकी पत्नी भी इस पूरा दिन अपने पति की लम्बी उम्र की कामना लिए निर्जला व्रत रखे जनसम्पर्क करती रही। अपनी पति की व्यस्तताओं को देख कांग्रेस प्रत्याशी की पत्नी प्रियंका मालवीय खुद ही कांग्रेस कार्यालय पहुंच गई, ताकि उनके पति के काम में कोई अड़चन ना आ सके। उन्होंने यहां पहुंचकर विधि विधान के साथ अपना व्रत पूरा किया। प्रियंका ने पहले अपने पति की आरती उतारी, जिसके बाद छलनी में चांद देख अपने पति का चेहरा देखा और उनकी लम्बी आयु की कामना की। वहीं कुंदन मालवीय ने अपनी पत्नी को जल पिलाकर उनका व्रत सम्पन्न करवाया। पति–पत्नी के इस अनूठे प्रेम का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है।
प्रियंका मालवीय ने बताया कि मेरे पति कुंदन मालवीय विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी हैं और अति वयस्तता के चलते वे देर रात घर पहुंचते हैं। ऐसे में इतने लम्बे समय तक इंतजार करना कठिन होता है। और उन्हें घर बुलाना भी उनके काम में अड़चन डालने जैसा होता। इसलिए उनकी जिम्मेदारियों को मज़बूरी में नहीं बदलते हुए मैंने स्वयं यहां आकर पूजा अर्चना करना ही उचित समझा। प्रियंका ने कहा कि सभी सुहागनों की तरह ही उन्होंने भी पति के स्वस्थ्य जीवन और लम्बी उम्र की कामना की है, साथ ही इस शुभ अवसर पर मैंने अपने पति की जीत के लिए भी भगवान से वर मांगा है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.