जबलपुर। देश के दूसरे हाई कोर्ट से स्थानांतरित होकर मध्य प्रदेश हाई कोर्ट आ रहे तीन न्यायाधीश एक नवंबर को पदभार ग्रहण कराया। इनमें पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट से आए न्यायमूर्ति राजमोहन सिंह, इलाहाबाद हाई कोर्ट से आए न्यायमूर्ति राजेंद्र कुमार चतुर्थ व आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट से आए न्यायमूर्ति दुपल्ला वेंकट रमण शामिल हैं।
मुख्य न्यायाधीश रवि मलिमठ ने तीनों को साउथ ब्लाक सभागार में शपथ ग्रहण कराई
रजिस्ट्रार जनरल रामकुमार चौबे ने बताया कि मुख्य न्यायाधीश रवि मलिमठ तीनों को साउथ ब्लाक सभागार में शपथ ग्रहण कराई। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति की अनुमति के बाद केंद्रीय विधि एवं न्याय विभाग ने विगत दिनों तीनों के स्थानांतरण की अधिसूचना जारी की। वर्तमान में मप्र हाइ कोर्ट में कुल 53 स्वीकृत पदों के मुकाबले महज 31 जज कार्यरत हैं। तीन नए जज आने के बाद यह संख्या बढ़कर 34 हो जाएगी। इसके बाद भी 19 पद रिक्त रहेंगे।
शुभकामना संंदेश देने के बाद सभी भोजन के लिए एकत्र हुए
रजिस्ट्रार जनरल रामकुमार चौबे ने बताया कि मुख्य न्यायाधीश रवि मलिमठ ने तीनों को अपने कोर्ट रूम में शपथ ग्रहण कराई। इसके बाद स्टेट बार चेयरमैन, हाई कोर्ट बार व एडवोकेट्स बार अध्यक्ष, महाधिवक्ता, असिस्टेंट सालिसिटर जनरल सहित अन्य ने शुभकामना संंदेश दिए। इसके बाद साउथ ब्लॉक सभागार में सभी भोजन पर एकत्र हुए हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.