इंदौर। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक से भाजपा के उम्मीदवार कैलाश विजयवर्गीय का दावा है कि भाजपा इंदौर जिले की सभी 9 सीटों पर जीत दर्ज करेगी।
#WATCH भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, “हम इंदौर की सभी 9 सीटें जीतेंगे और मध्य प्रदेश में दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएंगे, हम 160 से ज्यादा सीटें जीतेंगे। मध्य प्रदेश में बीजेपी के विकास की लहर है और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व पर भरोसा है। प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा जो… https://t.co/LSYXcsacoL pic.twitter.com/huqZzwKn0G
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 30, 2023
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए इंदौर एक सीट से नामांकन पत्र जमा करने के बाद विजयवर्गीय मीडिया से बातचीत कर रहे थे। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हम इंदौर की सभी 9 सीटें जीतेंगे और मध्य प्रदेश में दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएंगे।
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में हम 160 से ज्यादा सीटें जीतेंगे। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मध्य प्रदेश में बीजेपी के विकास की लहर है और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व पर भरोसा है।
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा जो कहते हैं वो करते हैं। मध्य प्रदेश में डबल इंजन सरकार द्वारा किए गए विकास कार्य स्पष्ट रूप से देखे जा सकते हैं। इसलिए लोगों का भरोसा बीजेपी और पीएम मोदी पर है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.