इंदौर। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार शाम इंदौर पहुंचे। उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और इंदौर विधानसभा क्षेत्र एक के प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय के महावीर बाग स्थित मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। रक्षा मंत्री सिंह एयरपोर्ट से सीधे महावीर बाग पहुंचे। उन्होंने यहां कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि शिवराजसिंह चौहान महेंद्रसिंह धोनी हैं तो कैलाश विजयवर्गीय आलराउंडर हार्दिक पंड्या हैं। इंदौर में सभी सीटों पर भाजपा की जीत होगी। जनता का धन्यवाद देने मैं खुद इंदौर आऊंगा। रक्षा मंत्री ने विजयवर्गीय को जीत की अग्रिम बधाई दी।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) October 29, 2023
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.