त्योहारी सीजन में रेलवे ने यात्रियों के लिए कई स्पेशल ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया। वहीं इस बीच सबसे पहले नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच गति शक्ति सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल शुरू कर दी है। जिससे अब माता के भक्तों को यात्रा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
बता दें कि फिरोजपुर मंडल रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक 04071/04072 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली गति शक्ति सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को 2 ट्रिप चलाने का फैसला किया गया है।
वहीं, ट्रेन संख्या-04071 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा गति शक्ति सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी 20 अक्तूबर को नई दिल्ली से रात्रि 11:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 11:25 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी।
वापसी की बात करें तो ट्रेन संख्या- 04072 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली गति शक्ति सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी 22 अक्तूबर को श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से शाम 06:10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 05:35 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
वानानुकूलित श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मूतवी और उधमपुर (शहीद कैप्टन तुषार महाजन) स्टेशन पर रुकेगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.