Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
मंदिर में शिल्पा शेट्टी के फोटो खिंचवाने पर बवाल, सेवादार और एक अधिकारी को नोटिस बाढ़ प्रभावित किसानों के खाते में ₹101 करोड़ जारी… दिवाली पर CM नीतीश कुमार की बड़ी सौगात एनसीआर में मेथ लैब का भंडाफोड़, तिहाड़ जेल वार्डन, मैक्सिकन नागरिक सहित 5 गिरफ्तार दिल्ली में आयुष्मान से बेहतर फरिश्ता, बम से उड़ाने की धमकी पर केंद्र चुप क्यों… AAP का BJP पर हमला गाजीपुर: 65 साल के बुजुर्ग ने लगाई जीत की झड़ी, सेना के पूर्व कैप्टन ने जमाया 9 मेडल पर कब्जा हिजबुल्लाह का नया चीफ बना नईम कासिम, नसरल्लाह की लेगा जगह, दोनों कर चुके हैं साथ काम चमड़े के बैग पर ट्रोल हो रही थीं जया किशोरी, अब खुद दिया ये जवाब जेपीसी की बैठक में क्या हुआ था, जिसके बाद हुई झड़प…कल्याण बनर्जी ने बताई पूरी घटना यूपी उपचुनाव: साइलेंट प्लेयर की भूमिका में कांग्रेस, सपा के लिए सियासी नफा या फिर नुकसान राजस्थान: पुलिया से टकराई बस, 11 लोगों की मौत, 20 से अधिक लोग घायल

Indore Kirana Bazar Rate: देशी तरबूज मगज की आवक बढ़ने से 10 दिन में 75 रुपये हुआ सस्ता

10

इंदौर। राजस्थान, गुजरात तरफ से देशी तरबूज मगज की आवक धीरे-धीरे बढ़ने लगी है। साथ ही सूडान से तरबूज मगज का जो कोटा जारी हुआ था, उनका माल भी भारतीय बाजारों में आ चुका है। इसके असर से तरबूज मगज की उपलब्धता बाजार में बढ़ने और डिमांड का सपोर्ट फिलहाल नहीं मिलने के कारण भाव में गिरावट दर्ज की गई।

इंदौर में तरबूज मगज पिछले 10 दिन में करीब 50-75 रुपये प्रति किलो तक टूट गया है और तरबूज मगज देशी 600-640, सूडान 660-680 रुपये प्रति किलो बोला जा रहा है। व्यापारियों का कहना है कि इस बार राजस्थान और गुजरात में बारिश की कमी के कारण तरबूज मगज की फसल कम बताई जा रही है, जिसके चलते तरबूज मगज में ज्यादा मंदी की गुंजाइश कम हैं। आगे त्योहारी डिमांड का दबाव आने पर बाजार पुन: मजबूत हो सकते है। स्टाकिस्ट भी दाम और घटने का इतंजार कर रहे है।

इधर, शकर में सीमित पूछपरख रहने से भाव मजबूती पर टिके हुए हैं। शकर की आवक पांच गाड़ी की बताई गई। शकर में बल्क खरीदारों का रुझान फिलहाल कम है वो शकर कोटे की दूसरी किस्त का इंतजार कर रहे है। खोपरा गोला और बूरे में कारोबार सामान्य रहा। भाव में कोई खास परिवर्तन नहीं रहा। नारियल में लोकल पूछताछ धीरे-धीरे सुधर रही है, जिससे नारियल के दामों में स्थिरता बनी हुई है। नारियल की आवक दो गाड़ी की बताई गई। नारियल 100 भरती 1500-1550, 120 भरती 1550-1600, 160 भरती 1700-1750, 200 भरती 1800-1850, 250 भरती 1900-1950 रु. प्रति बोरी के भाव रहे। खोपरा गोला बक्सा 100-120 रु. प्रति किलो और खोपरा बूरा 2175-3450 रु. प्रति (15 किलो) के भाव रहे।

शकर-गुड़ के दाम – शकर एस 3950 से 3990, गुड़ भेली 4000-4100, कटोरा 4300-4400, लड्डू 4500-4600, गिलास एक किलो 4600-4800, ऑर्गेनिक 6500 रुपये।

फलाहारी के दाम – सिंघाड़ा बड़ा 120 से 127, छोटा 102-115, साबूदाना चालू 6500 से 6600, मीडियम 6700 से 6800, बेस्ट 7400 से 7700, साबूदाना सच्चामोती एगमार्क (1 किलो) 7910, सच्चामोती एगमार्क (500 ग्राम) 7970, सच्चामोती (लूज) 7480, सच्चासाबू एगमार्क एक किलो 7910, सच्चासाबू एगमार्क (500 ग्राम) 7970 रुपये क्विंटल व कुकरीजाकी लिटिल मोरधन 10820 रुपये। रायलरतन (1 किलो) 7910, आधा किलो पैकिंग में 7970, रायलरतन लूज 7475, सच्चामोती एक किलो 7710, सच्चामोती आधा किलो पैक 7770, रायलरतन मोरधन 11200 रुपये। खोपरा गोला बक्सा 100-120 रुपये प्रति किलो और खोपरा बूरा 2175-3450 रुपये प्रति (15 किलो) ।

पूजन सामग्री के दाम – नारियल 100 भरती 1500-1550, 120 भरती 1550-1600, 160 भरती 1700-1750, 200 भरती 1800-1850, 250 भरती 1900-1950 प्रति बोरी । देशी कपूर 810 से 815, पूजा बादाम 115 से 125, बेस्ट 175 से 200, पूजा सुपारी 450 से 475, अरीठा 125 से 130 रुपये। केसर 150 से 173 रुपये प्रति ग्राम, सिंदूर (25 किलो) 7400 रुपये।

मसालों के दाम – कालीमिर्च 635 से 640 एटम 645 से 655, मटरदाना 685 से 700, बेस्ट 720 , हल्दी निजामाबाद 170 से 200, हल्दी सांगली 250 से 275, जीरा राजस्थान 655 से 675, ऊंझा 685 से 690, मीडियम 690 से 700, बेस्ट 715 से 725, सौंफ मोटी 280 से 285, मीडियम 300 से 325, बेस्ट 375 से 425, बारीक 350 से 425, लौंग 900 से 925, बेस्ट 950-975, दालचीनी 230 से 250, बेस्ट 260 से 270, जायफल 600-640, बेस्ट 650-675 जावत्री 1850-1950 , बड़ी इलायची 975 से 1050 मीडियम 1125-1175 बेस्ट 1200 से 1250, पत्थरफूल 340 से 365, बेस्ट 425 से 550, बाद्यान फूल 575 से 675, शाहजीरा खर 340-355, ग्रीन 550-580, तेजपान 90 से 110, तरबूज मगज 600-640-680 , नागकेसर 725 से 750, सौंठ 320 से 350-400, खसखस चालू 675 से 775, बेस्ट 950 से 1250, एक्सट्रा बेस्ट 1300, धोली मूसली 1400 से 1450, हींग 751- 3250, पाउच में 10 ग्राम 3330, 121- 50 ग्राम 3050, पाउच में 10 ग्राम 3130, 111-50 ग्राम 2850, पाउच में 10 ग्राम 2930, पावडर 850 से 900, हरी इलायची 1875 से 1975, मीडियम 2025 से 2050, बेस्ट 2125 से 2250, एक्सट्रा बेस्ट 2275 से 2450, पानबार 2150 रुपये प्रति किलो।

सूखे मेवों के दाम – काजू डब्ल्यू 240 नंबर 725 से 750, काजू डब्ल्यू 320 नंबर 650 से 700, काजू डब्ल्यू वन 640 से 660, काजू एस डब्ल्यू 300- 640 से 660, काजू जेएच 580 से 585, टुकड़ी 650 से 570, बादाम बादाम इंडिपेंडेट 570-625 अमेरिकन 650-700 आस्ट्रेलियन 700-750, टांच 460 से 525, खारक 225 से 235, मीडियम 245 से 260, बेस्ट 275 से 330, एक्सट्रा बेस्ट 325 से 350, किशमिश कंधारी 375 से 425, बेस्ट 550 से 650, इंडियन 140 से 175, बेस्ट 185-215, चारोली 1385 से 1550, मुनक्का 450 से 650, बेस्ट 750 से 850, अंजीर 800 से 1150, बेस्ट 1250 से 1450, एक्सट्रा बेस्ट 1500, मखाना 450 से 475, मीडियम 500 से 575 बेस्ट 700-850 , पिस्ता अमरीकन 1650 से 1800, पिशोरी 2200 से 2450, नमकीन पिस्ता 950 से 1150, अखरोट 450 से 475, बेस्ट 600 से 650, अखरोट गिरी 625 से 1100, जर्दालू 250 से 350, बेस्ट 450 से 600 रुपये।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.