पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक जानकारी अनुसार दुर्गेश पिता परदेशी चौधरी (33) मंडला के कांतिपुर का निवासी है। वह चौरई के काराबोह स्थित रेलवे ट्रैक पर दिल्ली से आने वाली पातालकोट के सामने आ गया।
इस हादसे में वह बुरी तरह से घायल हो गया। उसके दोनों पैर ट्रेन के पहिए के नीचे आने से कट गए। गंभीर हालात में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने उसके स्वजनों को सूचना दे दी है। मृतक घर में इकलौता कमाने वाला था।
वह मजदूरी करता था और पूरे परिवार का गुजारा कर रहा था। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम कर शव स्वजनों को सौंप दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मृतक लगभग पटरी पर 45 मिनिट तक छटपटाता रहा रहा।
रेलवे विभाग के अधिकारियों को जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंचे। घायल को तत्काल 108 की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया। अस्पताल में उसकी मौत हो गई।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.