जबलपुर। हनुमानताल के बड़ी मदार टेकरी इलाके पति ने पत्नी के सिर पर वार कर मौत के घाट उतारा था। सोमवार को पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार शाम मंडी मदार टेकरी निवासी शैलू चौधरी (30) घर में मृत अवस्था में मिली थी। उसके सिर पर चोट के निशान थे। पुलिस ने जांच की, तो पता चला कि शैलू ने दो साल पूर्व विकास चौधरी उर्फ गुड्डू से प्रेम विवाह किया था। विवाह के बाद से ही पति और शैलू में विवाद होने लगे थे। विवाद हुआ, इसी के चलते विकास ने उसके सिर पर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। आरोपित को सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
ससुराल वाले दहेज के लिए कर रहे प्रताड़ित
महिलाओं को दहेज के लिए प्रताड़ित करने वाले ससुराल वालों के खिलाफ अलग-अलग थानों की पुलिस ने प्रकरण दर्ज किए। रांझी पुलिस ने बताया कि बंगाली कालोनी निवासी दीपाली सोनकर का विवाह 28 फरवरी 2023 को अर्पित सोनकर से हुआ था। विवाह के बाद से ही दहेज के लिए प्रताडि़त किया जाने लगा था। गोहलपुर पुलिस ने बताया कि कुदवारी निवासी बबली विश्वकर्मा का विवाह दिसम्बर 2021 में शभू प्रसाद से हुआ था। पति उससे पांच लाख रुपये दहेज की मांग करने लगा था। रविवार को पति ने उससे मारपीट कर दांत से काटा और घर से भगा दिया। मांग पूरी न होने पर तलाक की भी धमकी पति ने दी। इधर गढ़ा पुलिस ने बताया कि साहू मोहल्ला निवासी नाहिदा खान का निकाह 2019 में मोहम्मद हनीफ से हुआ था। शनिवार को नाहिदा मायके चली गई थी। सेामवार को वह घर लौटी, तो सास अमीरून बेगम ने दरवाजा नहीं खोला। तभी पति वहां पहुंचा और उसे घर के बाहर पटक दिया और मारपीट की। इस दौरान ननद निशा ने भी उसे पीटा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.