Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
केसरी 2 से अक्षय कुमार बॉक्स ऑफिस पर करेंगे चमत्कार…? चार साल से नहीं दी एक भी ब्लॉकबस्टर मूवी पंजाब किंग्स के खिलाफ KKR ने की चीटिंग? अंपायर ने मैदान पर पकड़ी ये गलती, टेस्ट में 2 खिलाड़ी फेल सीधे 1100 रुपये बढ़ा सोने का दाम! 94000 पार कर रिकॉर्ड हाई पर पहुंची 10 ग्राम की कीमत Instagram-Facebook ही नहीं Snapchat से भी करें कमाई, ये है तरीका अक्षय तृतीया पर सोना ना ला पाएं तो, घर लायें ये 5 सामान, मिलेगा अक्षय धन-धान्य का वरदान! नेतन्याहू के गुस्से से यहूदी भी नहीं बचे, नींद में सो रहे 550 इजराइलियों पर IDF ने गिरा दिया बम गर्मियों में इस तरह लगाएं मुल्तानी, चेहरा बनेगा सॉफ्ट और शाइनी इंदौर में मिली राहुल की लाश… दुल्हन ही निकली कातिल, 36 बार चाकू से किया हमला, फिर बॉयफ्रेंड को फोन क... पुलिस कमिश्नर के तबादले पर विधायक के घर जश्न, ढोल की थाप पर थिरके समर्थक कबाड़ी वालों से एक रुपये किलो के हिसाब से वसूलते थे रंगदारी, नोएडा के गैंग की कहानी

एक्शन और रोमांच से भरपूर है टाइगर श्रॉफ की ‘गणपत’, रिलीज हुआ फिल्म का शानदार टीजर

20

इंदौर। बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘गणपत’ पिछले काफी समय से चर्चा में बनी हुई है। कुछ समय पहले ही फिल्म की स्टारकास्ट के फर्स्ट लुक रिवील किए गए थे। वहीं, अब शुक्रवार को ‘गणपत’ फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ-साथ कृति सेनन भी लीड रोल में दिखाई दे रही हैं। रिलीज करते ही इस फिल्म के टीजर को काफी पसंद किया जा रहा है। ‘गणपत’ फिल्म को विकास बहल ने डायरेक्ट किया है। विकास ने ही ‘क्वीन’ और ‘सुपर 30’ जैसी फिल्में इंडस्ट्री को दी हैं।

एक्शन और सस्पेंस का फुल पैकेज

अब ‘गणपत’ फिल्म का टीजर 29 सितंबर को यानी आज रिलीज कर दिया गया है। पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म ‘गणपत’ को टीजर एक्शन और रोमांच से भरपूर है। रिलीज किए गए टीजर में फिल्म की कहानी भविष्य 2070 एडी के आधार पर हुए बदलाव को दिखाती है। फिल्म में बुराई का खात्मा करने के लिए एक मसीहा का जन्म होता है। ‘गणपत’ फिल्म टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन शानदार एक्शन सीन्स करते दिखाई दे रहे हैं। टीजर को देखने के बाद फिल्म को लेकर दर्शकों में और भी ज्यादा एक्साइटमेंट बढ़ गई है

बॉक्सर के रोल में होंगे टाइगर श्रॉफ

हर बार की तरह एक बार फिर टाइगर अपने शानदार एक्शन मूव्स के साथ बड़े पर्दे पर वापस लौट रहे हैं। वे इस फिल्म में बॉक्सर की भूमिका निभा रहे हैं। सस्पेंस और रोमांच के साथ ‘गणपत’ फिल्म दर्शकों का खूब मनोरंजन करने वाली है। बता दें कि गणपत फिल्म का टीजर पहले 27 सितंबर को रिलीज किया जाना था। लेकिन इसे दो दिन आगे बढ़ाया गया। ऐसे में अब इसका टीजर रिलीज हो चुका है। टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन स्टारर यह फिल्म 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.