शुभारंभ समारोह में हंपी विश्वविद्यालय के प्रध्यापकों के साथ ही वरिष्ठ साहित्यकार सुरेश पटवा ‘हनुमानजी : सर्वकालिक प्रबंधन गुरु’ विषय पर शोधपत्र प्रस्तुत करेंगे। महोत्सव में भाग लेने के लिए रामायण केंद्र का 17 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल कर्नाटक स्थित हनुमानजी की जन्मस्थली हंपी के लिए गुरुवार को रवाना हो रहा है, जो दो अक्टूबर को वापस भोपाल आएगा।
29 सितंबर को होसपेट में महोत्सव के शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में कन्नड़ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो बीडी परमशिवमूर्ति सम्मिलित होंगे। अध्यक्षता रामायण केंद्र के निदेशक तथा तीर्थस्थान एवं मेला प्राधिकरण, भोपाल के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डा राजेश श्रीवास्तव करेंगे। इस अवसर पर रामायण केंद्र की पत्रिका उर्वशी के हनुमान विशेषांक सहित अन्य पुस्तकों का लोकार्पण भी किया जाएगा।
भोपाल समेत देशभर के साहित्यकार होंगे शामिल
इस दौरे में आंजनेय पर्वत और किष्किंधा के अतिरिक्त हंपी के समस्त दर्शनीय मंदिरों एवं पर्यटन स्थलों की जानकारी भी ली जाएगी। कर्नाटक के बादामी नगर जिसे यूनिवर्सिटी आफ टेंपल कहा जाता है, का भ्रमण भी इस यात्रा का मुख्य आकर्षण होगा।आयोजन के संयोजक डा अभिष ने बताया कि वरिष्ठ साहित्यकार जवाहर कर्नावट, घनश्याम मैथिल, डा गोपेश बाजपेई, रुपाली सक्सेना, सहसचिव अनुभूति शर्मा ,रामायण केंद्र के नर्मदापुरम के महानिदेशक डा दिनेश श्रीवास्तव, डा जयशंकर यादव बेलगांव, विजय शंकर चतुर्वेदी सोनभद्र, मनोज तिवारी सोनभद्र, अजय श्रीवास्तव उपमहानिदेशक आकाशवाणी दिल्ली तथा अरुण गुप्ता भोपाल प्रतिनिधि मंडल में सम्मिलित हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.