Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
तेज तूफान ने परिवार पर ढाया कहर, हजारों मुर्गियों सहित बुजुर्ग की मौ'त पिता बचपन में गुजरे, मां मानसिक बीमार, झाड़ू-पोंछा करने वाली बेटी का गांव ने कराया विवाह MP के उफरी गांव में हर घर पहुंचा नल से जल, ग्रामीण बोले-यह किसी चमत्कार से कम नहीं ‘अरबाज भाई हमारे बाप हैं’… भोपाल में बदमाशों ने नाबालिग को निर्वस्त्र कर पीटा, बार-बार यही बुलवाया MP में चीतों को मिला नया घर, अब इस इलाके में शिफ्ट किए जाएंगे चीते बदमाशों ने जेसीबी से ढहा दिया पब्लिक टॉयलेट, उखाड़ ले गए गेट, कार्रवाई न होने पर CMO के पैरों में गिर... पहले इश्क, फिर निकाह और अब कत्ल, इस हालत में मिला पत्नी का शव; क्यों हैवान बना पति? छत पर सो रहा था परिवार खिड़की तोड़कर अंदर घुसे चोर, सोना चांदी सहित नगदी कर दी गायब जिम में वर्कआउट करते समय अचानक गिर गया कारोबारी, हुई मौत चीतों का पुनर्वास प्रकृति से प्रगति और प्रगति से प्रकृति के संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम : CM मोहन य...

प्रदेश के बेहतरीन छात्रावासों की रैंकिंग हुई जारी, सीहोर ने मारी बाजी, देखें पूरी लिस्ट

17

भोपाल। सीहोर जिले के छात्रावास छात्रों की पहली पसंद बने हुए हैं। इसका कारण यह है कि इनमें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाती है। यही नहीं, खेलों के प्रति भी यहां का प्रबंधन काफी सजग है। असल में स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से बालक व बालिका छात्रावासों में व्यवस्था से लेकर कार्यक्षमता व नामांकन के आधार पर रैंकिंग जारी की गई है। छात्रावासों के शैक्षिक प्रदर्शन को बेहतर बनाने के उद्देश्य से पहली बार यह रैकिंग जारी की है।

रैकिंग में सीहोर जिला के छात्रावास प्रथम श्रेणी में हैं। वहीं, आलीराजपुर जिले के जोहट गांव का कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास सर्वोत्तम श्रेणी में सबसे ऊपर है। इसके अलावा रायसेन, देवास, डिंडोरी, मंडला, छिंदवाड़ा, आलीराजपुर, बड़वानी, इंदौर एवं धार जिले के छात्रावास प्रथम 10 शीर्ष जिलों में हैं। इन छात्रावासों में सुविधाओं को देखते हुए रैंकिंग की गई है।

पांच मानकों पर की गई है रैंकिंग

छात्रावासों के प्रदर्शन एवं कार्यक्षमता के मानकों पर रैंकिंग जारी की गई है। रैंकिंग में स्वीकृत छात्रावासों की कार्यक्षमता के लिए 20 अंक, स्वीकृत सीटों पर नामांकन के लिए 20 अंक, छात्रावासी बच्चों के राष्ट्रीय मींस कम मेरिट छात्रवृत्ति (एनएमएमएस) में प्रदर्शन के लिए 20 अंक, ओलंपियाड में प्रदर्शन के लिए 20 अंक एवं वार्षिक परीक्षा परिणाम के लिए 20 अंक निर्धारित किए गए हैं। इस तरह कुल 100 अंकों में यह रैंकिंग तैयार की गई है।

ओवरआल प्रदर्शन करने वाले शीर्ष-पांच जिले

जिला

कार्यक्षमता

नामांकन

एनएमएमएस

ओलंपियाड में प्रदर्शन

वार्षिक परीक्षा परिणाम

कुल अंक

सीहोर 20 20 7.10 5.26 10.54 62.90
रायसेन 20 19.93 8.03 3.84 10.31 62.11
देवास 20 19.36 6.95 4.98 8.99 60.28
डिंडोरी 20 18.60 6.17 4.03 11.23 60.28
मंडला 20 19.21 5.82 3.33 11.52 59.88

जिले के सर्वोत्तम छात्रावासों की रैंकिंग

जिला छात्रावास का नाम कुल अंक

  • आलीराजपुर – कस्तूरबा गांधी विद्यालय छात्रावास (जोहट) -79.2
  • देवास – नेताजी सुभाषचंद्र बोस कन्या छात्रावास (करनावद) -76.5
  • भोपाल – कस्तूरबा गांधी विद्यालय छात्रावास (फंदा) -75.5
  • धार – कस्तूरबा गांधी विद्यालय छात्रावास (मनावर) -75.1
  • देवास – नेताजी सुभाषचंद्र बोस बालक छात्रावास -74.0

छात्रावासों के बेहतर बनाने के लिए यह रैंकिंग जारी की गई है। छात्रावासों के प्रदर्शन एवं कार्यक्षमता के मानकों पर रैंकिंग जारी की गई है। जिन जिलों की रैंकिंग में प्रदर्शन खराब है, उनका निरीक्षण कर बेहतर करने के निर्देश दिए जाएंगे।

धनराजू एस, संचालक,राज्य शिक्षा केंद्र

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.