जाको राखें साईंया, मार सके न कोय….’ यह कहावत उस समय सच साबित हुई जब घर में खेलते-खेलते एक मासूम बच्ची बालकनी से नीचे गिर गई और परमात्मा की कृपा से इस बच्ची को एक खरोंच तक नहीं आई।
दरअसल, राजस्थान के सांचोर से एक खौफनाक वीडियो सामने है जिसमें खेलते-खेलते दूसरी मंजिल से एक बच्ची सड़क पर गिर गई। यह पूरी घटना CCTV में कैद हो गई। बच्ची के गिरते ही वहां मौजूद एक महिला बच्ची को उठा लेती है। घटना शनिवार सुबह 7 बजे की है। मामला जालोर जिले के सांचौर के सब्जी मंडी के पास का है।
सामने आए घटना के सीसीटीवी फुटेज में एक डेढ़ साल की मासूम दूसरी मंजिल से बाल्टी के साथ नीचे गिरती हुई नजर आ रही है। कुछ सेकेंड के बाद ही एक महिला आती है और बच्ची को उठाती है। इसके बाद परिजन बच्चों को अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टर ने मासूम की मेडिकल जांच की।
डेढ़ साल की लावया पुत्री अशोक खत्री दूसरे मंजिल पर अपने घर पर खेल रही थी। इस दौरान अचानक वह बालकनी से सड़क पर गिर गई। डॉक्टर का कहना है कि बच्ची को परिजन लेकर लाए तब सही सलामत थी। उन्होंने बताया कि बच्ची को किसी भी तरह की परेशानी नहीं थी। फिर भी सिटी स्कैन और एक्स-रे करवाया है ताकि किसी तरह की शंका न रहे। हालांकि रिपोर्ट ठीक आने के बाद परिजन बच्ची को लेकर घर चले गए।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.